पंजाब 23 जनवरी। खन्ना से अमृतसर की खन्ना पेपर मिल में नशीले पदार्थों को नष्ट करने के लिए गए एसपी और डीएसपी आग से झुलस गए। फिलहाल दोनों अधिकारियों को अमृतसर के अमनदीप अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जहां दोनों की हालत गंभीर बनी है। अधिकारियों की पहचान एसपी तरुण रत्न और डीएसपी सुख अमृतपाल सिंह के रुप में हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक एसपी तरुण रतन का शरीर 40 प्रतिशत और डीएसपी सुख अमृतपाल 25 फीसदी शरीर आग से झुलसे हैं। जानकारी के अनुसार एसपी तरुण रतन और डीएसपी सुख अमृतपाल सिंह अपनी टीमों के साथ नशीले पदार्थों को डिस्पोज ऑफ करने के लिए खन्ना से अमृतसर पहुंचे थे। पंजाब के अधिकतर जिले अमृतसर के खन्ना पेपर मिल के बॉयलर व भट्ठियों में हेरोइन व अन्य नशीले पदार्थों को नष्ट कराने पहुंचते हैं। खन्ना पुलिस के ये दोनों अधिकारी भी पिछले दिनों पकड़े गए नशीले पदार्थों की खेप को लेकर खन्ना पेपर मिल पहुंचे थे। लेकिन इसी दौरान खन्ना के दोनों पुलिस अधिकारी आग की चपेट में आ गए। खन्ना पेपर मिल में बुनियादी सुविधाओं का फायदा मिला। जिसके बाद तुरंत ही दोनों पुलिस अधिकारियों को अस्पताल दाखिल कराया गया।
नशीले पदार्थों को नष्ट करने गए खन्ना के SP-DSP आग में झुलसे, अमृतसर की खन्ना पेपर मिल में हुआ हादसा
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं