watch-tv

महाकुंभ : महाकुंभ में देवकी नंदन बोले-योगी-मोदी से दक्षिणा लिए बिना नहीं जाएंगे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सैटेलाइट से दिखी कुंभनगरी, अपर्णा बोलीं-मैं 25 जनवरी को जाऊंगी

नई दिल्ली 23 जनवरी। प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान देवकीनंदन ठाकुर महाराज पहुंचे। उन्होंने वहां प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हमारी बहन-बेटियों को स्कूलों में नचाया जा रहा है। हमारी संस्कृति अभी भी आजाद नहीं है। इस बात को आगे बढ़ाने के लिए हमें सनातन बोर्ड चाहिए। योगीजी और मोदीजी इस कुंभ के यजमान हैं। हमारे साथ मौजूद अखाड़ों के पीठाधीश्वर आचार्य हैं। यजमान बढ़िया है तो दक्षिणा भी अच्छी मिलेगी।

उन्होंने कहा कि बिना दक्षिणा यज्ञ पूरा नहीं होता है। हम दक्षिणा के रूप में यजमान (यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी और पीएम नरेंद्र मोदी) से सनातन बोर्ड का गठन करने की मांग कर रहे हैं। देवकीनंदन ने वक्फ बोर्ड खत्म करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि 27 जनवरी को सेक्टर-17 में सनातन धर्म संसद में सभी लोग पहुंचें। अगर बैठने की जगह ना मिले तो खड़े रहो। खड़े रहने की जगह ना मिले तो जाम लगाओ। इतनी ईमानदारी और मजबूती से मांग रखो कि वक्फ बोर्ड है तो सनातन बोर्ड हमें हर हाल में चाहिए। बिना सनातन बोर्ड लिए हम सनातनी कुंभ से वापस नहीं जाएंगे। सभी सनातनी इसी दृढ़संकल्प के साथ 27 जनवरी को सेक्टर-17 पहुंचें।

वहीं, अयोध्या में अपर्णा यादव ने कह कि ऐसा कुंभ पहले कभी नहीं हुआ। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। मैं 25 जनवरी को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के सदस्यों को भी वहां ले जा रही हूं। महाकुंभ का आज 11वां दिन था। 13 जनवरी से अब तक श्रद्धालुओं के स्नान का आंकड़ा 10 करोड़ पार कर गया। सुबह दिगंबर अनी अखाड़े में साधु-संतों ने करतब दिखाए। ढोल-नगाड़ों की धुन पर डांस किया। तलवारें लहराईं।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा परिवार के साथ संगम पहुंचे। यहां उन्होंने स्नान किया। वहीं, इसरो ने महाकुंभ की सैटेलाइट से ली गई तस्वीरें शेयर की हैं। ये फोटोज महाकुंभ शुरू होने से पहले की हैं। इसमें परेड ग्राउंड को दिखाया है। शिवालय पार्क की तस्वीरें तीन तारीखों पर ली गई हैं।

————-

 

Leave a Comment