पानीपत में बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, दो गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाणा से यूपी में दाखिल हुए बदमाश, क्रॉस-फायरिंग में दो जख्मी, बाकी फरार

हरियाणा, 19 अप्रैल। यहां करनाल एरिया में पानीपत पुलिस की टीम की बदमाशों स मुठभेड़ हो गई। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने उन पर पथराव और फायरिंग कर दी। बचने के लिए बदमाश उत्तर प्रदेश की सीमा में दाखिल हो गए। पुलिस की टीम ने बचाव में जवाबी-तौर पर एके-47 से उनकी गाड़ी के टायर पर फायरिंग की। जिससे उनकी गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई।

जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों सगे भाई हैं, जबकि बाकी आरोपी फरार हो गए। पानीपत हेडक्वार्टर के डीएसपी सतीश वत्स के अनुसार दोनों घायल अस्पताल में भर्ती कराए। आरोपियों की गाड़ी से चोरी की बैटरियां बरामद हुई हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि मतलौडा थाना में वांटेड आरोपी शामली के सुनेहरी गांव का रियासत उर्फ भूरा अपने साथियों के साथ करनाल-शामली रोड पर घूम रहा है।

पुलिस टीम को पिकअप गाड़ी करनाल-शामली रोड पर दिखी। उसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव करना शुरू कर दिया। फिर पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने पिकअप के टायरों पर फायर किए। जहां पिकअप पलट गई। दो युवक उसमें फंस गए। पूछताछ में आरोपियों के नाम रियासत उर्फ भूरा और असलम पता चले, दोनों सगे भाई हैं। पुलिस को पिकअप में टावरों से चोरी बैटरियां मिलीं।

————-

 

 

 

 

Leave a Comment

Rut kayrach क क क पेड़ों पेड़ों पेड़ों की की की की की की की को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को की की की