मौत वाली स्पीड : चंडीगढ़ में एक्सीडेंट ओवरस्पीड बाइक पोल से टकराई, आप नेता के बेटे की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

साथ बैठे 14 साल के किशोर की हालत गंभीर, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पोल भी झुक गया

चंडीगढ़, 19 अप्रैल। यहां सैक्टर-38/40 लाइट पॉइंट के पास सड़क हादसे में आम आदमी पार्टी के नेता विक्रम पुंडीर के बेटे उदय सिंह की मौत हो गई। उसका 14 साल का कजिन साहिल गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के मुताबिक हादसा उस समय हुआ, जब तेज रफ्तार बाइक अचानक बेकाबू होकर पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पोल भी झुक गया। पुलिस के मुताबिक हादसे की सूचना राहगीरों द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद पीसीआर पार्टी मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत जीएमएसएच-16 ले जाया गया। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उदय को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस के अनुसार, उदय सिंह अपने कजिन साहिल को बाइक पर पीछे बैठाकर कहीं जा रहा था। जब वे सैक्टर-38/40 चौक के पास पहुंचे तो बाइक की स्पीड काफी ज्यादा थी और उदय नियंत्रण खो बैठा। पहले बाइक से साहिल नीचे गिरा और इसके बाद उदय बाइक सहित फिसलता हुआ पोल से जा टकराया। इस जोरदार टक्कर में उदय के सिर में गंभीर चोट आई और अधिक खून बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अब जांच कर रही है कि हादसे के समय बाइक के सामने कोई जानवर आया था या ओवरस्पीड के चलते ही हादसा हो गया।

————

 

Leave a Comment

Rut kayrach क क क पेड़ों पेड़ों पेड़ों की की की की की की की को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को की की की