हद हो गई : जींद में फर्जी महिला एसएचओ समेत ब्लैकमेलर गैंग से जुड़े पांच आरोपी गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आरोपियों ने रेप केस में फंसाने का डर दिखा हड़पे थे एक शख्स से 19 लाख, कैश और गाड़ी जब्त

हरियाणा, 18 अप्रैल। अच्छे कामों के अलावा महिलाएं अपराध के मामलों में भी पुरुषों से पीछे नहीं है। ताजा हैरान करने वाला मामला यहां जींद में सामने आया है। पुलिस ने फर्जी महिला एसएचओ बनकर रेप केस में फंसाने की धमकी देने वाले शातिर गैंग के पांच मेंबर गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों को 19 लाख रुपए फिरौती मांगने के मामले में काबू किया है।

जानकारी के मुताबिक नरवाना सीआईए पुलिस ने फर्जी एसएचओ समेत सभी आरोपी गिरफ्तार कर उनसे कैश और गाड़ी बरामद कर ली। आरोपियों में शामदो गांव निवासी सुखविंद्र उर्फ कीड़ू, खरल निवासी संदीप, अनिल उर्फ नील, हांसी कुलाना फार्म निवासी मंजीत ढिल्लों उर्फ पिंकी, दनौदा खुर्द निवासी रीना पत्नी संजय शामिल है। पिंकी फर्जी एसएचओ बनी थी। नरवाना के डीएसपी अमित भाटिया, सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 16 अप्रैल को बडनपुर गांव निवासी अनूप कुमार की शिकायत मिली थी। अनूप ने बताया कि दनौदा निवासी रीना उसकी जानकार थी। वह उसके साथ बेलरखां से नरवाना की तरफ बाइक पर आ रहा था। तभी रेलवे फ्लाईओवर पर कार सवारों ने उनका रास्ता रोक उसे और रीना को जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया। बेलरखां के नजदीक रीना को गाड़ी से उतार दिया और उसे किडनैप कर अंबरसर की तरफ ले गए।

वहां उससे मारपीट की। कार में एक महिला भी बैठी थी और वह खुद को एसएचओ बता रही थी। आरोपियों ने उसे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी। वह डर गया और उसने आढ़ती से 19 लाख रुपए लेकर अपने खाते में डलवाए और नरवाना ब्रांच से निकलवाकर आरोपियों को दे दिए। रुपए लेकर आरोपी उसे  कार से उतारकर फरार हो गए।

————–

 

Leave a Comment

Rut kayrach क क क पेड़ों पेड़ों पेड़ों की की की की की की की को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को की की की