watch-tv

केंद्र के फंड्स पर पंजाब सरकार नहीं कर सकेगी अपनी ब्रांडिंग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

65 आम आदमी क्लीनिको के नाम अब आयुष्मान आरोग्य केंद्र, नहीं लगेगी मुख्यमंत्री की फोटो

केंद्र सरकार के ऐतराज के बाद बदले गए 94 में से 65 क्लीनिकों के नाम

 

लुधियाना  22 जनवरी : पुरानी कहावत है कि माल मालका ल  मशहुरी कंपनी दी यह कहावत आम आदमी क्लीनिकस पर पूरी तरह खरी उतर रही थी इन क्लिनिको को चलाने के लिए फंड्स केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे थे पर जैसे उन्हें यह पता चला उनके द्वारा भेजे गए नेशनल हेल्थ मिशन के तहत फंड्स पर आयुष्मान आरोग्य केंद्र बनाने की बजाय इसे आम आदमी क्लिनिक का नाम लेकर वह वाही लूटी जा रही है तो उन्होंने इस पर ऐतराज किया उन्होंने पंजाब सरकार को भेजे जाने वाले फंड्स पर रोक लगा दी और लगभग 1200 करोड रुपए के फंड्स अधर में लटक गए इन फंड्स को रिलीज करने के एवज में केंद्र सरकार द्वारा यह कहा गया कि पहले जो क्लिनिक उनके द्वारा भेजे गए फंड्स पर चला रहे हैं उनका नाम आयुष्मान आरोग्य केंद्र रखा जाए इन क्लीनिकों के नाम की वजह से केंद्र सरकार ने फरवरी 2023 से करीब 1200 करोड़ रुपये का फंड रोका रखा था। राज्य सरकार से यह कहा गया कि जो क्लिनिक को अपने फंड्स पर चला रहे हो उसका नाम आम आदमी क्लिनिक रख सकते हैं आखिर मन मार कर राज्य सरकार ने इन क्लिनिको का नाम बदलने का फैसला किया इस सिलसिले में लुधियाना में 94 में से 65 आम आदमी क्लीनिक अब आयुष्मान आरोग्य केंद्र के नाम से जाने जाएंगे। इन क्लीनिकों पर नए बोर्ड लग गए हैं। इन क्लीनिकों से सीएम की फोटो भी हटा दी गई है।इन क्लीनिकों पर अंग्रेजी, हिंदी व पंजाबी भाषा में आयुष्मान आरोग्य केंद्र का नाम लिखा गया है।

 

 

केंद्र के फंड्स पर राज्य सरकार नहीं कर सकेगी ब्रांडिंग

 

 

केंद्र सरकार द्वारा आम आदमी क्लिनिको के के सहारे सरकार द्वारा अपनी की जा रही ब्रांडिंग पर कड़ा एतराज पेश किया गया और इसे लेकर लगभग 1 साल से दोनों सरकारों के बीच तनातनी का माहौल बना रहा परस्पर सहमति बनने के बाद अब यह फैसला किया गया कि जो क्लिनिक राज्य सरकार के पैसे से चल रहे हैं उनके नाम नहीं बदले जाएंगे परंतु राज्य सरकार को 242 आम आदमी क्लिनिको तथा 2889 हेल्थ एंड वैलनेस सेंट्रो का नाम बदलना होगा जिस पर अनुपालन शुरू हो चुका है आने वाली कुछ दिनों में केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुरूप इन सेंटरों का नाम बदल दिया जाएगा इसके लिए डिस्ट्रिक्ट हेल्थ सोसाइटियों को निर्देश जारी हो चुके हैं इन्हीं निर्देशों के तहत जिले में 94 में से 65 क्लिनिको के नाम बदलने की प्रक्रिया कुछ दिन पहले से ही आरंभ हो गई थी

 

 

फोटो व्हाट्सएप पर :अब्दुल्लापुर बस्ती में स्थित आम आदमी क्लिनिक रूपांतरित होकर बना आयुष्मान आरोग्य केंद्र

Leave a Comment