watch-tv

प्रोफेसर डा. प्रदीप कुमार को एमडीयू-सीपीएएस, गुरुग्राम के निदेशक का कार्यभार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़ , 19 जनवरी – महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च के प्रोफेसर डा. प्रदीप कुमार को एमडीयू-सीपीएएस, गुरुग्राम के निदेशक का कार्यभार सौंपा है।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि प्रो. प्रदीप कुमार को एमडीयू-सीपीएएस, गुरुग्राम के निदेशक का दायित्व अतिरिक्त कार्यभार के तौर पर दिया गया है। एमडीयू-सीपीएएस, गुरुग्राम के प्राध्यापक डा. विजय राठी और डा. विरेन्द्र सिन्धु को मैनेजमेंट और लॉ के कोऑर्डिनेटर का दायित्व दिया गया है। उपरोक्त दायित्व अतिरिक्त कार्यभार के तौर पर तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक दिए गए हैं।

Leave a Comment