Listen to this article
डेटशीट जारी, दोनों क्लासों के एग्जाम एक ही सेशन में होंगे, कैलकुलेटर और मोबाइल पर रहेगी पाबंदी
हरियाणा 22 जनवरी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड यानि एचबीएसई ने 9वीं और 11वीं क्लास की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। 11वीं की परीक्षा 17 फरवरी से तो 9वीं की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होंगी।
यहां काबिलेजिक्र है कि परीक्षा के दौरान कैलकुलेटर और मोबाइल के इस्तेमाल पर पूरी पाबंदी रहेगी। बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा के मुताबिक 9वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक चलेंगी। वहीं 11वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 15 मार्च तक चलेंगी। दोनों क्लासों की परीक्षाएं सुबह साढ़े 8 बजे से साढ़े 11 बजे तक एक ही सत्र में होंगी। इनकी परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर ली जाएंगी।
————–