watch-tv

समाज को धर्म व सनातन संस्कृति से जोडऩे का उत्तम माध्यम है अखंड महायज्ञ : नायाब सिंह सैणी  

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

* महंत प्रवीण चौधरी जी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैणी को भेंट किया अखंड महायज्ञ निमंत्रण

 

लुधियाना । मां बगलामुखी धाम पक्खोवाल रोड़ में 225 घंटे के अखंड महायज्ञ आयोजन मां बगलामुखी धाम प्रमुख महंत प्रवीण चौधरी जी के सानिध्य में हो रहा है । 30 जनवरी से 8 फरवरी तक के बीच आयोजित होने वाले अखंड महायज्ञ को लेकर महंत प्रवीण चौधरी जी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैणी को निमंत्रण भेंट किया ।

 

अखंड महायज्ञ का निमंत्रण स्वीकार करते हुए नायाब सिंह सैणी ने मां बगलामुखी को न्याय की देवी बताते हुए कहा कि अखंड महायज्ञ समाज को धर्म व सनातन संस्कृति से जोडऩे का अखंड महायज्ञ माध्यम है । अखंड महायज्ञ में आहूतियां डालने से मां बगलामुखी प्रसन्न होकर मनोवाछित फल प्रदान करती है । उन्होने कहा िकि सनातन प्रेमियों को सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए देशवासियों को अखंड महायज्ञ में आहूतियां डालने के लिए प्रेरित करना चाहिए । प्रवीण चौधरी जी ने अखंड महायज्ञ की महत्वता बताते हुए कहा कि शुभ कर्मो के फल से ही यज्ञ में आहूतियां डालने का सुअवसर मिलता है । यज्ञ करने से मन एकाग्र होता है व मन पवित्र होता है । इससे पूर्व धाम के सेवको धाम के मुख्य सेवक मनजीत छतवाल,सेवक सुनील महाजन, रमन घई व जितेन्द्र सूद , संदीप सूद जतिन सूद,गुनीत खेड़ा, विनोद घई,पुरुषोत्तम चौधरी,वरुण जेठी व अन्य सेवकों ने एसडीएम लुधियाना पश्चिमी पूनम प्रीत कौर,एंबिएंस स्कूल की प्रिंसिपल,

ब्रह्माकुमारी आश्रम में व अन्य गणमान्यों को मां का बुलावा ( निमंत्रण) भेंट किया । उन्होने कहा कि अखंड महायज्ञ की तैयारियां जोरो शोरो से चल रही है । देशभर से मां बगलामुखी धाम पधारने वाले भक्तों के लिए विशेष व्यवस्थाए की गई है ।

Leave a Comment