watch-tv

महाकुंभ : यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने 54 मंत्रियों के साथ संगम में लगाई डुबकी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

प्रयागराज में मंत्रिपरिषद की बैठक कर सीएम आदित्यनाथ योगी का ऐलान, सात जिलों का बनेगा नया धार्मिक सर्किट

नई दिल्ली 22 जनवरी। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 54 मंत्रियों के साथ संगम में डुबकी लगाई। साथ ही उन्होंने वहीं पर मंत्री परिषद की बैठक कर ऐलान किया कि यूपी में सात जिलों को मिलाकर नया धार्मिक सर्किट बनेगा।

इस मौके पर योगी ने कहा कि धार्मिक सर्किट में प्रयागराज, काशी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर और भदोही जिले शामिल होंगे। इस बैठक के बाद योगी और 54 मंत्री अरैल घाट से स्टीमर के जरिए संगम के लिए रवाना हुए। रास्ते में साइबेरियन पक्षियों और मछलियों को योगी ने नमकीन खिलाई। इसके बाद संगम में योगी और सभी 54 मंत्रियों ने स्नान किया।

दूसरी ओर, मंत्रिपरिषद बैठक पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि कुंभ में मंत्रिपरिषद बैठक करना गलत है। कुंभ वो स्थान नहीं है, जहां पर राजनीतिक कार्यक्रम और फैसले लिए जाएं। यहां काबिलेजिक्र है कि ​​​​​19 जनवरी को महाकुंभ मेले के सैक्टर-19 में आग लगी थी। इसे आतंकवादी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने इसे ब्लास्ट बता इसकी जिम्मेदारी भी ली थी। इस पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा था कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। इसके बाद ही मामला स्पष्ट होगा।

—————–

 

Leave a Comment