हिन्दुओं को धर्म के प्रति जागरूक होने के लिए किया प्रोत्साहित
जीरकपुर 14 April: हनुमान जयंती के शुभ उपलक्ष्य पर अंतरराष्ट्रीय विश्व हिन्दू परिषद की अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया बलटाना शिव मंदिर में अपने दल बल के साथ पहुँचे और यहाँ पहुँचने पर उनका स्वागत अंतरराष्ट्रीय है बजरंग दल के प्रधान ने किया। इस अवसर पर बलटाना के कई सनातनी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। प्रवीण तोगड़िया का जय श्री राम के नारों के साथ भव्य स्वागत किया ।उसके बाद डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने अपनी संस्था की मर्यादा के अनुसार आए हुए हिंदू प्रेमियों में हिन्दू भावना की लहर जगायी और सौगंध दिलवाई कि यदि किसी हिंदू परिवार पर किसी ओर धर्म के लोगो द्वारा हमला किया जाएगा तो उसकी सुरक्षा आस पास के समस्त हिन्दू परिवार करेंगे यह भावना नहीं रखेंगे कि आज हम पर हमला नहीं हुआ है जिस पर हमला हुआ है वो अपने सुरक्षा करेंगे। कश्मीर केरल और मुर्शिदाबाद का उदाहरण देते हुए डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया एवं ओर भी गणमान्य व्यक्तियों ने हिंदू जागृति के लिए अपने अपने विचार रखे ,
हिन्दुओं को अपने धर्म के प्रति जागरूक होने के लिए प्रोत्साहित किया उसके बाद डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने आए हुए भक्तों के भी विचार सुने और उन्हें अपने संगठन के साथ मुख्य रूप से जोड़ने के लिए जागृत किया और उसके बाद उनके साथ फ़ोटो खिंचवाने के लिए आय के भक्तों में भारी हर्षोल्लास देखा गया। डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने किसी भी राजनीतिक पार्टी की खिलाफ़त न करते हुए कहा हमें केवल हिन्दू को जागृत करना है और एक लाख हनुमान चालीसा केन्द्र बनाने के लिए ठोस क़दम उठाने हैं जिस जगह से भूखे लोगों के लिए अन्न और अन्य ज़रूरी सामान एवं बीमार व्यक्तियों के लिए दवाइयों की भी प्रबंध के लिए कार्य किए जाएंगे जो केवल और केवल हिंदू परिवारों के लिए होगा।