समय रहते टिपर रोक दिए जाने से कार सवार बाल बाल बचा
डेराबस्सी 14 April : कॉलेज रोड नेचरपार्क गेट और कॉलेज कालोनी मोड़ के समीप एक कार ट्राले व टिप्पर के बीच फंस कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। समय रहते टिपर रोक दिए जाने से कार सवार बाल बाल बच गया। कार को निकालने में करीब एक घंटे का समय लग गया। इस दौरान कॉलेज रोड पर ट्रैफिक आवाजाही अवरुद्ध रही। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
जानकारी मुताबिक काॅलेज रोड पर हादसा करीब सवा पांच बजे हुआ। यहां खेड़ी गुज्जरां व दंदराला रोड जहां मिलती हैं, वहीं नेचर पार्क के गेट के पास एक ट्राला पहले से सड़क पर खड़ा था। दंदराला की ओर से कार व टिप्पर आ रहे थे। कार को ओवरटेक करते हुए टिपर के आगे एक अन्य वाहन आने पर उसके चालक ने बाईं ओर कट मारा तो सफेद रंग की पंच कार टिपर व ट्राले के बीच फंस कर क्षतिग्रस्त हो गई। कार का चालक हादसे में सुरक्षित रहा। कार निकालने में टिपर को आगे पीछे किया तो कार का नुकसान और ज्यादा हो गया। इस दौरान करीब एक घंटे तक इस सड़क पर आवाजाही अवरुद्ध रही। पुलिस ने दोनों वाहन जब्त कर मामले की पड़ताल शुरु कर दी है।