चंडीगढ़ 21 जनवरी। एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) की जालंधर टीम की और से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में व्यूनाओ समेत छह कंपनियों पर रेड की। यह रेड पंजाब, हरियाणा व मुंबई में कुल 11 स्थानों पर की गई। 72 घंटे चली इस रेड के दौरान कई कंपनियों के खाते खंगाले गए। ईडी द्वारा सोशल मीडिया पर सांझी की गई जानकारी के मुताबिक उनकी और से व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज, बिग बॉय टॉयज, मंडेशी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, प्लैंकडॉट प्राइवेट लिमिटेड, बाइटकैनवास एलएलपी, स्काईवर्स, स्काईलिंक नेटवर्क के गुरुग्राम, पंचकूला, जींद, मोहाली और मुंबई ऑफिसों में दबिश दी थी। जहां से 2 लग्जरी कारें जिसमें लैंड क्रूजर और मर्सिडीज जी-वैगन जब्त की गई। इसी के साथ 3 लाख रुपए कैश, आपत्तिजनक दस्तावेज, रिकॉर्ड और डिजिटल डिवाइस समेत कई सामान जब्त किए गए हैं। ईडी द्वारा बताया गया कि इन छह कंपनियों के साथ जुड़े लोगों के घरों पर यह रेड हुई है। जिन पर मनी लॉड्रिंग के आरोप हैं।
व्यूनाओ की दूसरी कंपनियों के साथ थी सांझेदारी
जानकारी के अनुसार ईडी की शिकायत पर नोएडा के गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। जांच में सामने आया था कि व्यूनाओ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड की और से लोगों को प्रॉफिट देने का झांसा देकर पैसा इन्वेस्ट कराया था। जिसके बाद उक्त पैसे को दूसरी कंपनियों के साथ सांझेदारी कर इन्वेस्ट किया। कंपनियों ने इन्वेस्टर्स को क्लाउड पार्टिकल्स बेचने और उन पार्टिकल्स को वापस लीज पर देने की आड़ में ज्यादा रिटर्न देने की बात कही गई। जबकि इसके लिए उनके पास कोई इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं था। जिसके चलते ईडी द्वारा व्यूनाओ के साथ जुड़ी कंपनियों पर रेड की है।