जींद : कांग्रेसी विधायक विनेश फोगाट शिकायतें मिलने पर पहुंची जुलाना अनाज मंडी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गेहूं की फसल को लेकर किसानों की दिक्कतों पर अफसरों की कर दी खिंचाई

हरियाणा, 14 अप्रैल। जींद के जुलाना हल्के की कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को गेहूं की फसल को लेकर किसानों की शिकायतें मिली। लिहाजा उन्होंने जुलाना अनाज मंडी का दौरा कर अधिकारियों की क्लास लगा दी।

जानकारी के मुताबिक सोमवार को विधायक व इंटरनेशनल पहलवान फोगाट जुलाना की नई अनाज मंडी में पहुंची। उन्होंने कांटों के तोल के बारे में पूछताछ शुरू कर कहा कि मंडी में लगातार इसकी शिकायत आ रही हैं। ऐसे में किसानों को बाहर तोल कराने पर मजबूर होना पड़ रहा है। इसका उनकी जेब पर सीधा असर पड़ रहा है।

एमएलए फोगाट को जवाब देते हुए मार्केट कमेटी के उप सचिव सिकंदर सांगवान ने कहा कि किसानों को तोल के साथ पर्ची दी जा रही, लेकिन स्टाफ की कमी है। इस पर फोगाट ने कहा कि क्या सीजन खत्म होने के बाद स्टाफ आएगा। सरकार को डिमांड भेजी गई है। जल्द ही मिल जाएगा।

इसी दौरान चिड़ी गांव के किसान विनोद ने जब मंडी में फसल लेकर पहुंचे तो मंडी के दोनों कांटों पर उसकी ट्रॉली का तोल कराया गया। पता चला कि मंडी में दोनों कांटों में ही दो क्विंटल का अंतर है। जिस पर फोगाट भड़क गई और अधिकारियों को कहा कि इतना अंतर कैसे है। इस पर अधिकारियों ने कहा कि कल शाम को ही कांटों का मुल्यांकन करवाया था, जिसमें सभी कांटें ठीक पाए गए थे। जल्द ही दोंनों कांटों को ठीक करा दिया जाएगा।

————–

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित