रोहतक के हेल्थ महकमे की टीम ने यूपी के बिजनौर में की रेड, मशीनों सील कीं, गोलियां देकर कराया था गर्भपात
रोहतक, 14 अप्रैल। केंद्र से लेकर तमाम राज्य सरकारों की कोशिशों के बावजूद भ्रूण-लिंग जांच का कलंकित धंधा रुक नहीं सका है। अब रोहतक की सेहत महकमे की टीम ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर शहर में रेड की। इस दौरान भ्रूण-लिंग जांच के आरोपी बीयूएमएस डॉक्टर समेत तीन लोगों को अरेस्ट किया गया।
जानकारी के मुताबिक महकमे की टीम ने इस मामले में बिजनौर सिटी थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया। दरअसल इसी 12 अप्रैल को भ्रूण लिंग जांच मामले में हेल्थ विभाग की टीम ने खरखौदा स्थित भारद्वाज अस्पताल में छापा मारा था। जहां चंडीगढ़ की एक महिला की भ्रूण लिंग जांच बिजनौर में खरखौदा की बीएएमएस डॉ. तमन्ना ने कराई थी। गर्भ में लड़की मिलने पर गोलियां देकर गर्भपात कराया गया था।
विभागीय टीम ने पीसीपीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ. विश्वजीत राठी के नेतृत्व में डॉ. संजीव मलिक, डॉ. विशाल चौधरी व रणजीत ने बिजनौर के रॉयल आरजे अस्पताल में छापा मारा था। डिकॉय ऑपरेशन कर भ्रूण लिंग जांच के मामले में बीयूएमएस डॉक्टर को भ्रूण लिंग जांच करते हुए रंगे हाथ पकड़ा।
डिकॉय की भ्रूण लिंग जांच के अलावा 11 अप्रैल को चंडीगढ़ की महिला की भ्रूण लिंग जांच की गई थी। इसका खुलासा वहां लगे सीसीटीवी से हुआ। रेड में लिंग जांच करने की एवज में एजेंट द्वारा लिए 19 हजार रुपए बरामद किए गए।
इस मामले में बिजनौर शहर थाने में बीयूएमएस डॉक्टर मसूद, खरखोदा की बीएएमएस डॉक्टर, भ्रूण लिंग जांच कराने वाली महिला दिव्या, बिजनौर की एजेंट व ड्राइवर पर केस दर्ज कराया गया। बिजनौर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।