लुधियाना : पंजाब व्यापार मंडल की मीटिंग में कारोबारियों की समस्याओं पर चर्चा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीएसटी महकमे और प्रशासन की रेड-जांच से व्यापारियों को बेजवह परेशानी पर जताया रोष

लुधियाना, 14 अप्रैल। पंजाब व्यापार मंडल की लुधियाना शाखा की कार्यकारिणी समिति की बैठक ग्रीनपार्क में प्रवीण गोयल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें व्यापारियों को की परेशानियों, विशेषकर जीएसटी विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा से बेवजह तंग करने के मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई।

बैठक में डॉ. हरकेश मित्तल, बृजेश गुप्ता, पवन शर्मा, राकेश वोहरा, रमेश महाजन आदि ने विचार रखे। इस दौरान प्रवीण टिंकू को संगठन की लुधियाना देहाती का प्रधान और वरिंद्र शर्मा को जनरल सेक्रेटरी व शिवराम गुप्ता को दुगरी यूनिट का प्रधान नियुक्त किया गया। कई व्यापारियों ने माधोपुरी और न्यू सुन्दर नगर के छोटे यूनिटों को प्रदूषण बोर्ड द्वारा बेवजह तंग करने का मुद्दा उठाया।

व्यापारी नेता डॉ. हरकेश मित्तल ने व्यापार मंडल के सीनियर नेता सुनील मेहरा को लुधियाना पश्चिमी विधानसभा हल्के से उप चुनाव में बीजेपी से टिकट देने की मांग तो सबने उनका समर्थन किया। ताकि मेहरा के विधानसभा में जाने से व्यापारियों की समस्याएं हल हो सकें।

मेहरा ने पंजाब के व्यापारियों पर जीएसटी रेड व छोटे व्यापारियों को बेवजह परेशान किए जाने पर रोष जताया l बैठक में श्वनी महाजन, हरीश सग्गर,हरीश सग्गर, सुमित सूद, पवन शर्मा, गुलशन टंडन, विवेक टंडन, जीवन मेहरा, संजीव शर्मा, गोपाल भंडारी, पवन मल्होत्रा आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment