watch-tv

सवारियां बैठाने को लेकर आपस में भिड़े रोडवेज और प्राइवेट बसों के स्टाफ कर्मी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दोनों बसों के स्टाफ के गुटों में जमकर चले लात-घूंसें, मची अफरातफरी

भिवानी 20 जनवरी। यहां सोमवार को सवारियां बैठाने को लेकर रोडवेज और प्राइवेट बसों के स्टाफ में भिड़ंत हो गई। दोनों गुटों में बवानी खेड़ा बस स्टैंड पर जमकर लात-घूंसे चले। जिसके चलते काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा।

जानकारी के मुताबिक आपस में मारपीट के दौरान दोनों गुटों के ड्राइवर और कंडक्टर घायल हो गए। जिसके बाद दोनों पक्ष जिला नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे। जहां घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। दरअसल, सोमवार सुबह हांसी बस स्टैंड से एक निजी बस सवारियों को लेकर चली। उसके बाद रोडवेज बस भी अपने निर्धारित समय पर हांसी से चली। गांव जीताखेड़ी में रोडवेज बस को निजी बस मिली। जिसके बाद सवारियों के चक्कर में बस धीरे चलाने की बात पर दोनों गुटों में बहस हो गई। बहस होने के बाद दोनों बसों के चालकों-परिचालकों के बीच बवानीखेड़ा बस स्टैंड पर इसी बात को लेकर लात-घूंसे चले।

इस मारपीट की घटना में दोनों बसों के चालक-परिचालक घायल हो गए। आशंका जताई जा रही है कि निजी और सरकारी बसों के स्टाफ में इसी रंजिश को लेकर आगे भी खूनी संघर्ष हो सकता है।

———–

Leave a Comment