नेता प्रतिपक्ष बाजवा के हक में उतरे रंधावा के बाद वड़िंग, सीएम मान ने कानूनी-कार्रवाई के बाद कसा सियासी-तंज
चंडीगढ़/यूटर्न/14 अप्रैल। पंजाब में एक बार सियासी-माहौल बदलता नजर आ रहा है। सूबे की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा के ग्रेनेड-अटैक वाले बयान को लेकर उनके खिलाफ बाकायदा एफआईआर दर्ज कराई। जिसके बाद पूर्व डिप्टी सीएम व सीनियर कांग्रेसी नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा उनके हक में उतरे। अब लुधियाना के सांसद व पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान व आम आदमी पार्टी पर सियासी-हमला किया। दूसरी तरफ, सीएम मान ने एक बार फिर इसी मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष बाजवा पर बिना नाम लिए करारे तंज कसते हुए सियासी माहौल गर्मा दिया।
बाजवा फंसे कानूनी-संकट में तो नरम पड़े !
पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के बाद मुश्किलों में घिरे हैं। मोहाली के स्टेट साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनको सोमवार दोपहर 12 बजे पूछताछ को बुलाया था। हालांकि बाजवा की बजाए उनके वकीलों ने मोहाली पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की। साथ ही कहा कि वह आज पेश नहीं हो सकते, उन्हें एक दिन का समय दिया जाए। उन्होंने अभी जमानत याचिका दायर नहीं की। वहीं, कई कांग्रेसी विधायक बाजवा के समर्थन में उतरे।
ऐसे मामले ने पकड़ा तूल :
पूर्व सांसद बाजवा से एक टीवी चैनल के प्रोग्राम में एकंर ने राज्य की सुरक्षा पर सवाल किया था। बाजवा ने कहा था कि पंजाब में 50 ग्रेनेड आए थे, जिनमें से 18 इस्तेमाल हो चुके हैं, जबकि 32 बाकी हैं। जैसे ही शो से पहले उसका टीज़र चला तो इस मामले का सरकार ने खुद संज्ञान ले लिया। एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस टीम उनके चंडीगढ़ स्थित घर पर पहुंची व ग्रेनेड से जुड़े मामले में उनका सोर्स पूछा गया। फिर यह कहा कि बाजवा सहयोग नहीं कर रहे उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
रंधावा ने मान सरकार पर किया पलटवार :
पूर्व डिप्टी सीएम और गुरदासपुर से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इस मुद्दे पर मान सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि क्या गैंगस्टर लॉरेंस के जेल के अंदर से लाइव इंटरव्यू मामले में टीवी चैनल से सूत्र पूछा गया था ?
वड़िंग भी कूदे मैदान में :
कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग ने भी विपक्ष के नेता बाजवा के खिलाफ दर्ज मामले को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने बदले की भावना से मामला दर्ज किया है। वह इस सवाल का जवाब जनता की अदालत और कानून की अदालत में देंगे। वड़िंग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा कि नेता प्रतिपक्ष के नेता बाजवा पर मीडिया द्वारा पहले से बताई बातों को दोहराने के लिए एफआईआर दर्ज की गई है।
सीएम ने सवाल कर सीएम ने फिर किया पलटवार :
इस मुद्दे सीएम मान ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि बाजवा के पास यह इन्फॉर्मेशन कहां से आई थी ? पाकिस्तान से उनके कौन से कनेक्शन हैं कि वहां के आतंकवादी सीधे उन्हें फोन कर बता रहे हैं कि उन्होंने कितने बम भेजे हैं ? ये इन्फॉर्मेशन इंटेलिजेंस व केंद्र सरकार के पास तो नहीं आई।
क्या वो (बाजवा) इसका इंतजार कर रहे थे कि बम फटे और लोग मरें, ताकि उनकी राजनीति चलती रहे ? और अगर ये झूठ है तो क्या वो पंजाब में ऐसी बातें कर दहशत फैलाना चाहते हैं ? सोमवार को पटियाला में एक प्रोग्राम के दौरान सीएम मान ने तंज कसते बाजवा का नाम लिए बिना कहा कि बयान देकर अब वो वकील तलाशते फिर रहे हैं।