watch-tv

करनाल में बाइक से जा रहे युवक के पेट और पीठ में घोंपा चाकू

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नकाबपोश बदमाशों ने आगे बाइक अड़ाकर रोका, दोस्त के साथ युवक जा रहा था गांव

करनाल 20 जनवरी। यहां नकाबपोश बदमाशों ने आगे बाइक अड़ाकर युवक का रास्ता रोक लिया। फिर पेट और पीठ में चाकू घोंपकर घायल कर दिया। पीड़ित अपने दोस्त के साथ रात में किसी काम से गांव जा रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जानकारी के मुताबिक घटना बीते रात खेड़ा गांव के टक मोड पर हुई। पुलिस को दी शिकायत में गांव खेडा निवासी साहिल ने बताया मैं मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता हूं। बीती रात मैं अपने दोस्त रोहित के साथ उसकी की बाइक पर गांव खेड़ा से इंद्री की तरफ जा रहा था। इस दौरान जब हम करीब 11 बजे रास्ते में टक मोड पर पहुंचे तो सामने से एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश आए।

साहिल के मुताबिक बदमाशों ने हमारी बाइक के सामने अपनी बाइक लगा दी और हमारा रास्ता रोक लिया। दोनों ने मफलर से अपना मुंह बांध रखा था। उन्होंने बाइक से उतरे ही पहले मेरे पेट पर चाकू से वार किया। इस दौरान बाइक नीचे गिर गई और रोहित वहां से निकलने में कामयाब रहा। जब मैंने वहां से भागने की कोशिश की तो उन्होंने पीठ पर दोबारा चाकू से वार किया। इसी दौरान सामने से एक वाहन और रहा था। उसकी लाइट को देखकर दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में रोहित मुझे इंद्री अस्पताल लेकर पहुंचा। वहां पर डॉक्टरों ने मेरी हालत को देखते हुए करनाल रेफर कर दिया।

साहिल ने शिकायत में बताया कि उनके साथ यह वारदात या तो लूट के इरादे की गई है या फिर पुरानी रंजिश के चलते गांव खेड़ा की रहने वाले विक्रान्त व अकुश ने इस वारदात को अंजाम दिया। इन दोनों ने पहले भी उसे जान से मारने की धमकी दी थी।

——-

 

Leave a Comment