watch-tv

शंभू बॉर्डर से किसान मंगलवार को नहीं करेंगे दिल्ली कूच

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

किसान नेता पंधेर ने बड़ा ऐलान करते लगाया इलजाम, केंद्र सरकार आंदोलन में फूट डालने की रच रही साजिश

पटियाला 20 जनवरी। हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर से किसान मंगलवाप को दिल्ली कूच नहीं करेंगे। सोमवार को किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवण सिंह पंधेर ने शंभू बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि फिलहाल दिल्ली कूच टाल दिया गया है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 14 फरवरी से पहले मीटिंग करे, यह मीटिंग चंडीगढ़ की बजाए दिल्ली में होनी चाहिए। इसके पहले सुबह पंधेर ने कहा था कि दिल्ली कूच करेंगे। केंद्र फूट डालने की कोशिश में है। केंद्र ने किसानों को 14 फरवरी को चंडीगढ़ में बातचीत का न्यौता दिया है। यहां काबिलेजिक्र है कि फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गारंटी कानून समेत अन्य मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने 20 जनवरी को पंजाब-हरियाणा समेत देशभर में लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के आवास का घेराव करने का ऐलान किया था।

हालांकि, केंद्र से बातचीत का न्योता मिलने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि सभी किसान घेराव करने की बजाए ई-मेल के जरिए सांसदों को मांगों का ज्ञापन भेजें। इसके साथ ही किसान नेता पंधेर ने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके परल 26 जनवरी को किसानों द्वारा देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकाले जाएंगे। वहीं मोर्चे के नेता दर्शनपाल सिंह ने कहा था कि सांसदों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक संदेश भेजने का प्रयास किया जाएगा, ताकि किसानों से जल्द बातचीत शुरू हो सके।

————

 

Leave a Comment