24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक खाटू श्याम मंदिर बलटाना में किया जाएगा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम  

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर 13 April :   बलटाना क्षेत्र में नए बने श्री सनातन धर्म खाटू श्याम मंदिर में 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक मूर्ति स्थापना तथा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान मंदिर में श्री लक्ष्मी गणेश जी, श्री बाबा खाटू श्याम जी ,श्री शिव परिवार, श्री राम परिवार ,श्री राधा कृष्ण जी ,मां शेरावाली ,श्री हनुमान जी ,श्री शनिदेव एवं शिवालय की स्थापना की जाएगी और एक बड़े धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस संबंधी मंदिर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान श्री सनातन धर्म खाटू श्याम मंदिर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मणि शर्मा तथा अन्य सदस्यों ने बताया की इस मंदिर का निर्माण 9 मार्च 2023 को भजन गायक कन्हैया मित्तल ने नीव पत्थर रखकर शुरू करवाया था जो अब बनकर तैयार हो गया है‌। जिसमें बताए गए प्रोग्राम अनुसार मूर्ति स्थापना की जा रही है। उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल 2025 को बलटाना के फर्नीचर मार्केट से निशान यात्रा निकाली जाएगी जो के श्री खाटू श्याम मंदिर में आकर समाप्त होगी। इस दौरान पांच प्रकार की झांकियां निकाली जाएगी। इस निशान यात्रा के दौरान फूलों की होली खेली जाएगी तथा 51 बैंड बाजे का भी प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल को बाबा खाटू श्याम जी की मूर्ति स्थापित करने के समय पर भजन गायक कन्हैया मित्तल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। आज की प्रेस वार्ता के दौरान श्री खाटू श्याम मंदिर बलटाना के अध्यक्ष मणि शर्मा, वार्ड पार्षद नेहा शर्मा तथा प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment