watch-tv

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें : डबवाली से गुजरने वाली 18 ट्रेनें 20 जनवरी से रद रहेंगी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाणा में 16 ट्रेनों के रूट में बदलाव, रेलवे लाइन शिफ्टिंग का काम शुरू

डबवाली 20 जनवरी। बीकानेर रेलवे डिवीजन ने हनुमानगढ़-डबवाली-बठिंडा रेल मार्ग पर रेलवे लाइन शिफ्टिंग कार्य शुरु किया है। जिसके कारण यात्री ट्रेनों के संचालन में बड़े बदलाव किए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक 20 जनवरी से प्रभावी इन बदलावों के तहत कुल 18 ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद किया गया है। डबवाली रूट पर चलने वाली चार प्रमुख ट्रेनें रद की गई हैं। इनमें बठिंडा-अनूपगढ़ पैसेंजर (04771/04772) और सूरतगढ़-बठिंडा पैसेंजर (59719/59720) को 20 जनवरी से 8 फरवरी तक पूरी तरह से रद कर दिया गया है। इसके अलावा, फिरोजपुर-हनुमानगढ़, बठिंडा-सिरसा, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़, हनुमानगढ़-सादुलपुर और श्रीगंगानगर-सादुलपुर रूट पर चलने वाली 14 अन्य ट्रेनों को भी विभिन्न तिथियों के लिए रद किया गया है।

रेलवे ने लंबी दूरी की 8 ट्रेनों के मार्ग में भी परिवर्तन किया है, जबकि 8 अन्य ट्रेनों के रूट को छोटा कर दिया गया है। इन ट्रेनों का संचालन डबवाली मार्ग से नहीं होगा। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर ट्रेनों की वर्तमान स्थिति की जांच अवश्य कर लें। यह रेलवे लाइन शिफ्टिंग कार्य रेल सेवाओं के आधुनिकीकरण का हिस्सा है, जिससे भविष्य में बेहतर रेल सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी।

———–

 

Leave a Comment