श्याम बाबा के दरबार में गूंजी श्री सुंदरकांड पाठ की चौपाइयां

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

* बाला जी की कृपा से होता है सभी कष्टों का निवारण : एल.आर.मित्तल

* कोहाडा नवनिर्मित श्री खाटू श्याम मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव पर श्री सुंदरकांड का पाठ का आयोजन

 

लुधियाना 13 April  । मेहंदीपुर के बाला जी हमें तेरा ही सहारा है….,कीना सोहणा तेरा दरबार सजाया बाबा…,हे राम हे राम..,हारे का सहारा है मेरा श्याम बाबा…बाला जी मुझे अपने ही रंग में रंग ले.., आदि भजनों पर झूमतें भक्त । हर तरफ लगते बाला जी व खाटू बाबा के जयकारें। श्याम बाबा के दरबार में गूंजती श्री सुंदरकांड का पाठ की चौपाइयां । मौका था चंडीगढ़ रोड कोहाडा चौंक के समीप नवनिर्मित श्री खाटू श्याम मंदिर में आयोजित श्री हनुमान जन्मोत्सव सर्कीतन व साप्ताहित खाटू बाबा के सर्कीतन का ।

 

श्री श्याम संकीर्तन ट्रस्टी प्रदीप मित्तल ,संदीप अग्रवाल, एल.आर.मित्तल,अनिल मित्तल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के दौरान श्री बाला जी मित्र मंडल सुंदरकांड व लंगर सेवा समिति के सर्बजीत शर्मा,प्रहलाद प्रजापति,नवीन चिटकारा,गोपाल सुनेजा,नवीन शर्मा की तरफ से श्री सुंदरकांड जी की चौपाइयों का गायन किया गया वही खाटू बाबा का सर्कीतन इंद्रजीत परियार व बिट्टू म्यूजिकल ग्रुप की तरफ से किया गया । सर्वप्रथम पंडित ममराज शर्मा ने मंत्रोच्चारण के साथ बाबा श्याम का पूजन किया। मुख्य यजमान ट्रस्ट के सभी सदस्यों की ओर से बाला जी महाराज व खाटू बाबा का पूजन आलौकिक श्रृंगार किया गया व 56 प्रकार के भोग अर्पित किए गए । श्री बाला जी मित्र मंडल के सदस्यों ने श्री बाला जी की आरती करके सभी संगत को पवित्र जल के छीटें देकर निहाल किया। सर्कीतन के समापन पर भक्तों के लिए भंडारा लगाया गया। श्री श्याम संकीर्तन ट्रस्टी एल.आर.मित्तल ने श्री हनुमान जन्मोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि बाला जी महाराज सच्चे मन से मांगी हर मनोकामनाए पूरी करते है वही उनकी कृपा से सारे कष्टों का निवारण होता है । इस अवसर पर अभिषेक गुप्ता, चंद्रेश भारद्धाज,संदीप गोयल,संजय अग्रवाल,अतुल वालिया,बलराज शर्मा मुनीष बजारी, अमित बल्लू, जतिन्द्र शर्मा, नरेश अग्रवाल,सुनील गोयल,प्रशांत,निधि गुप्ता,विशाल माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment