दिनेश मौदगिल
लुधियाना 13 अप्रैल। लुधियाना हल्का वेस्ट में होने वाले उपचुनाव के लिए सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार घोषित कर चुनाव मैदान में उतार दिए हैं, जबकि भाजपा और अकाली दल में अभी उम्मीदवारों के चयन के लिए चर्चाएं चल रहीं हैं। आम आदमी पार्टी ने इस उपचुनाव के लिए खास उम्मीदवार को मैदान में उतारा है, जो राज्यसभा मेंबर संजीव अरोड़ा हैं। इस चुनाव को जीतने के लिए सत्ताधारी पार्टी पूरा दमखम लगा रही है। वहीं दूसरी और इस विधानसभा हल्के के लोकप्रिय और दमदार नेता पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर भारत भूषण आशु पर ही भरोसा जताते हुए कांग्रेस ने उन्हें चुनाव मैदान में उतारा है। हालांकि आशु विधानसभा चुनाव 2022 में आप की तेज चली लहर में चुनाव हार गए थे। फिर भी इस क्षेत्र के वो दमदार नेता हैं। इस उपचुनाव में आप और कांग्रेस ने ताकतवर उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं। मगर अब सबकी निगाहें भाजपा के निर्णय पर टिकीं हुईं हैं कि भाजपा इन दमदार नेताओं के सामने कौन से उम्मीदवार को इस चुनाव मैदान में उतारेगी। जो इन नेताओं को टक्कर दे सके। चर्चा है कि भाजपा उम्मीदवार उतारने में इस लिए भी देरी कर रही है कि वह कोई ऐसा चेहरा मैदान में उतारे जो इन दोनों पार्टियों के नेताओं को पूरी तरह से टक्कर देते हुए भाजपा की जीत सुनिश्चित कर सके। हालांकि इस उपचुनाव के लिए भाजपा के कई नाम चर्चा में चल रहे हैं। चर्चा है कि पार्टी ऐसा उम्मीदवार घोषित करना चाहती है जिसकी क्षेत्र में अपनी पहचान हो और उम्मीदवार जमीनी स्तर पर जनता के साथ जुड़ा हुआ हो। अब देखना यह हैं भाजपा कौन से चेहरे को इस चुनाव में उतारती है और कौन सी पार्टी इस सीट पर जीत हासिल करती है। यह तो आने वाला समय ही बताएगा। मगर इस उपचुनाव का भारी असर पंजाब विधानसभा चुनाव 2027 पर पड़ेगा।