@ सीएम पंजाब – सीपी लुधियाना, क्या लेंगे एक्शन या यूं ही यूथ होता रहेगा खराब

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना में रहीस महिलाओं की सोशल मीडिया पर नशे की प्रदर्शनी

सोशल मीडियो पर हथियारों और नशे के प्रदर्शन पर सख्ती दिखाने वाली पंजाब पुलिस खामोश क्यों ?

लुधियाना 13 अप्रैल। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार और पंजाब पुलिस द्वारा चिट्‌टे, हेरोइन, अफीम, चर्स समेत अन्य नशे पर लगाम लगाने को युद्ध नशे विरुद्ध शुरु किया है। यह युद्ध एक अच्छी पहल है, लेकिन वे लत का क्या जिसे सोशल मीडिया के जरिए लोगों को लगाया जा रहा है। लुधियाना में सरेआम रहीस घरों की महिलाओं द्वारा हुक्के, वेप और शराब की इंस्टाग्राम पर प्रदर्शनी की जा रही है। लगातार एक से बढ़कर एक वीडियोज महिलाओं द्वारा अपलोड की जा रही है, जिसमें वे सरेआम नशा करती दिख रही है। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि इस मामले में अभी तक न तो पंजाब के सीएम भगवंत मान द्वारा कोई एक्शन लिया गया और न ही लुधियाना पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने कार्रवाई की। यह एक ऐसी लत है, जो अंदर ही अंदर युवा पीढ़ी को बर्बाद करती जा रही है। इस संबंधी 31 मार्च को खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस ने तो एक्शन नहीं लिया, बल्कि उल्ट महिलाओं ने और तस्वीरें डालनी शुरु कर दी। जिससे साफ जाहिर है कि रहीस घरों के कारण पुलिस भी लीगल एक्शन लेने से कतरा रही है।

यूथ को किया जा रहा खराब
वहीं शहर वासियों का कहना है कि इस तरह नशा करते हुए वीडियो डालने से सरेआम यूथ खराब किया जा रहा है। युवाओं द्वारा यह वीडियोज देखकर उसी तरह अपनी वीडियोज भी बनानी शुरु कर दी जाती है।

क्या पुलिस को दिखा जा रहा ठेंगा
वहीं, पहले इस खबर के प्रकाशित होने के बावजूद पुलिस द्वारा एक हफ्ते से ज्यादा समय बीतने पर भी पुलिस ने एक्शन नहीं लिया। जबकि रहीस महिलाओं द्वारा सरेआम और वीडियोज भी हुक्के के साथ डाली जा रही है। जिससे देख लगता है कि रहीस शायद घरों की महिलाओं द्वारा पुलिस को भी ठेंगा दिखाया जा रहा है। यहां तक कि यह महिलाएं इतनी बेखौफ हैं कि इनकी और से अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर सरेआम हुक्के, वेप व शराब पीने की वीडियोज डिलीट तक नहीं की गई।

बड़े घरानों में वेप व हुक्के का क्रेज
शहर में चर्चा है कि कई बड़े घरानों में वेप व हुक्के का काफी क्रेज है। कई बड़े घरानों में पुरुषों द्वारा हुक्के, वेप का तो प्रयोग किया ही जा रही है, उसके साथ साथ महिलाओं व उनके बच्चे भी इसका जमकर प्रयोग करते हैं। मॉडल टाउन व किप्स मार्केट में ऐसे कई लोग आम ही देखने को मिल सकते हैं।

नशा छुड़ाओं केंद्र में भेजने की जरुरत
पंजाब सरकार द्वारा कहा गया था कि जो लोग किसी भी तरह के नशे के आदी है, उन्हें नशा छुड़वाने के लिए नशा छुड़ाओं केंद्रों में भेजा जाएगा। अब शहर में चर्चा है कि इस रहीस महिलाओं की वीडियोज की जरिए पहचान कर उन्हें नशा छुड़ाओं केंद्र में भेजना चाहिए, तभी उनमें सुधार हो सकेगा।

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर तुरंत एक्शन, अब खामोश क्यों
शहर के लोगों का कहना है कि अगर कोई ट्रैफिक का नियम तोड़ते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर चढ़ाता है तो पुलिस द्वारा तुरंत उक्त वीडियो के जरिए वाहन चालक को ढूंढकर उसके घर जाकर चालान किया जाता है। लेकिन इस मामले में जहां सरेआम यूथ को नशे की और धक्केला जा रहा है, वहां पुलिस एकदम शांत बैठी है।

क्या साइबर सैल इन्हें कर सकेगा ट्रेस
साइबर सैल के एसीपी मुराद जसबीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे लॉ एंड ऑर्डर की ड्यूटी में व्यस्त है। बेशक अधिकारी अपनी ड्यूटी में व्यस्त है, लेकिन साइबर सैल का बाकी स्टॉफ ड्यूटी पर मौजूद रहता है। अब देखना होगा कि सोशल मीडिया पर शहर की हर चीज पर नजर रखने वाले साइबर सैल द्वारा क्या, नशे की प्रदर्शनी करने वाली इन महिलाओं पर भी नुकेल डालेगा या नहीं।

मामले की जांच की जाएगी
एडीसीपी इन्वेस्टिगेशन अमनदीप सिंह बराड़ ने कहा कि यह मामला उनके ध्यान में नहीं था। लेकिन मामले की जांच करवाई जाएगी।

मामले संबंधी सोमवार को जारी होंगे आदेश
वहीं डीसीपी सिटी रुपिंदर सिंह ने कहा कि ऐसे मामलों को गंभीरता से देखा जाएगा। इस संबंधी सोमवार को आदेश जारी किए जाएंगे

Leave a Comment