watch-tv

लुधियाना को पहली महिला मेयर बनेंगी इंदरजीत कौर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सीनियर डिप्टी मेयर होंगे राकेश पराशर, प्रिंस जोहर बनेंगे डिप्टी मेयर, दिल्ली से तय हुए नाम

लुधियाना 20 जनवरी। आखिरकार लुधियाना नगर निगम में पहली महिला मेयर का नाम तय हो गया। आम आदमी पार्टी ने वार्ड 13 से जीत हासिल करने वाली प्रिंसिलपल इंदरजीत कौर को शहर का मेयर घोषित किया है। यह पहली बार है कि जब शहर को कोई महिला मेयर मिली है।

दरअसल, यह सीट महिला पार्षद के लिए आरक्षित कर दी गई है। पहले चर्चा थी कि पार्टी निधि गुप्ता, प्रिंसिपल इंदरजीत कौर, मनिंदर कौर घुम्मण और अमृतवर्षा रामपाल में से किसी एक को चुना जाएगा। हालांकि, बाद में पार्टी ने इंदरजीत कौर के नाम पर मुहर लगा दी। जानकारी के मुताबिक, मेयर के नाम की चिट्ठी आप सुप्रीमो की तरफ से  दिल्ली से आई।

जानकारी के मुताबिक सीनियर कौंसलर राकेश पराशर को सीनियर डिप्टी मेयर पद संभालेंगे। जबकि प्रिंस जौहर को डिप्टी मेयर का पद मिलेगा। यहां गौरतलब है कि लुधियाना नगर निगम के वार्ड 13 से आम आदमी पार्टी के टिकट पर प्रिंसिपल इंदरजीत कौर जीती थीं। जबकि सीनियर डिप्टी मेयर पद वार्ड 90 से जीते आप कौंसलर राकेश पराशर संभालेंगे। जबकि डिप्टी मेयर के पद के लिए वार्ड 40 से जीते आप कौंसलर प्रिंस जौहर को चुना गया। गुरु नानक देव भवन में चल रहे कार्यक्रम में सभी 95 पार्षद शपथ ग्रहण कीं।

———-

 

Leave a Comment