– बैंक कैशियर और चौकीदार को घायल करके एसबीआई घाटमपुर में की थी लूट की असफल कोशिश
सुनील बाजपेई
कानपुर 19 Jan। घाटमपुर में भारतीय स्टेट बैंकमें लूट की कोशिश करने में पकड़ा गया बीएससी का छात्र रवि अपनी प्रेमिका की जरूरत पूरी करने के लिए ही इस अपराध को अंजाम दिया लेकिन उसकी यह कोशिश सफल नहीं हुई क्योंकि उसे पहले ही पकड़ लिया गया। इस दौरान उसने बैंक कैशियर और गार्ड सहित तीन लोगों को चाकू मार कर घायल भी कर दिया । इस बीच पुलिस ने उससे गहन पूछताछ में जो जानकारी हासिल की है ,उसके मुताबिक वह अपनी प्रेमिका की ज़रूरतें पूरी करने के लिए ही बैंक में लूट की वारदात को अंजाम देने आया था।
पकड़ा गया किसान अवधेश का 21 साल का लुटेरा बेटा लवी घाटमपुर के संचितपुर गांव का रहने वाला है। वह हरदेवी स्मृति कॉलेज में बीएससी थर्ड ईयर का छात्र है जबकि बड़ा भाई अभय दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है।
अवगत कराते चले कि घाटमपुर के पतारा स्थित एसबीआई बैंक की शाखा में कल शनिवार को एक असलहाधारी हमलवार लूट के इरादे से घुस गया था। गार्ड ने रोका तो झड़प हो गई। वहीं, आरोपित को पकड़ने पहुंचे बैंक मैनेजर, कैशियर और गार्ड चाकू लगने से घायल हो गए। फिर भी तीनों ने आरोपित को दबोच लिया। घायल मैनेजर और कैशियर को कानपुर रेफर किया गया है। जहां डॉक्टरों ने तीनों को खतरे से बाहर बताया है ।
जिस समय छात्र रवि बैंक को लूटने की राधे से पहुंचा उसे समय बैंक मैनेजर वीरेंद्र के साथ कैशियर प्राणनाथ शुक्ला, एसोसिएट सपना कुमारी, सिक्युरिटी गार्ड सुनील कुमार मौजूद थे। इसी दौरान बैंक में एक युवक हाथ में तमंचा और चाकू लेकर घुसा।
गार्ड ने तमंचा देखा तो उसे पकड़ लिया। इस दौरान आरोपित युवक हाथपाई करने लगा। यह देखकर बैंक मैनेजर वीरेंद्र और कैशियर प्राणनाथ शुक्ला लुटेरे को दबोचने पहुंचे। लुटेरे ने चाकू से बैंक मैनेजर और कैशियर पर हमला बोल दिया। चाकू लगने से गार्ड, बैंक मैनेजर और कैश अफसर घायल हो गए थे। फिलहाल घटना की छानबीन में लगातार जारी है और पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसमें गिरफ्तार किए गए आरोपी के साथ और कितने लोग मिले हुए हैं।