दिनेश मौदगिल
लुधियाना 19 जनवरी : वार्ड नंबर 82 के पार्षद अरुण शर्मा अपने वार्ड की बेहतरी के लिए एक्शन में आ गए हैं। पार्षद अरुण शर्मा ने वार्ड के रुके विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से आज क्षेत्र के विभिन चौकों की बदहाल स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की और इसे लेकर निगम कमिश्नर को पत्र लिखने का दावा किया ताकि निगम अधिकारियों की लापरवाही सामने लाई जा सके। पार्षद अरुण शर्मा ने बाबा थान सिंह चौंक के रखरखाव पर नगर निगम द्वारा मूंदी गई आंखों पर प्रश्न चिन्ह लगाया। उन्होंने कहा कि इस चौक की कायाकल्प 2022 में शुरू की गई थी जिसमें एक सुंदर फुवारा भी लगाया गया था। लेकिन दुर्भाग्यवश यह फवारा पिछले ढाई साल से शुरू ही नहीं किया गया। जिसकी वजह से इसकी मशीनरी भी खराब होने के बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि आस पास के लोगों द्वारा मेरे ध्यान में लाया गया है कि इस फव्वारे की मोटर तीन बार बदली जा चुकी जबकि सवाल यह है कि जब फवारा चालू ही नहीं है, तो मोटर कैसे खराब हो गई ? उन्होंने इसे लोगों के टैक्स के पैसे की बर्बादी करार दिया।
इस मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि चौक पर पिछले कई वर्ष से कोई लाइट नहीं चल रही जबकि जो लाइट यहां लगाई गई थी उसको भी कुछ समय पहले हटा दिया गया और अब तक नई लाइटें नहीं लगाई गईं। उन्होंने कहा कि चौक की यह स्थिति न केवल असुविधाजनक है बल्कि रात के समय ट्रैफिक के लिए भी खतरनाक हो सकती है। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने शिकायत की तो सुबह ही चौक की सफाई करवाई गई, आनन-फानन में चौक की उखड़ी टाइलों की लीपा पोती की गई है। इस मौके पर राजीव कतना,सौरभ पलटा, जसप्रीत सिंह, मांगी सिंह,रिंकू कपूर,जसपाल सिंह तलवाड़,विनय बुद्धिराजा आदि समेत कई वार्ड वासी मौजूद थे।
3 नंबर चौक की दुर्दशा
पार्षद ने बताया कि थाना डिविजन 3 नंबर के पूरे चौक में घास-फूस और कूड़े-कचरे का अंबार लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि चौक के बीचोबीच 8 लाइटें लगी हैं, लेकिन उनमें से एक भी लाइट काम नहीं कर रही। यह चौक माता श्री वैष्णो देवी मंदिर के सामने स्थित है जहाँ चौंक में अक्सर शराब की खाली बोतलें पड़ी मिलती हैं। शर्मा ने कहा कि यह स्थिति बेहद शर्मनाक है और वार्ड वासियों के लिए अस्वीकार्य है। उन्होंने इन समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने का भरोसा दिया।
पार्षद अरुण शर्मा ने आरोप लगाया कि उक्त मामले में कहीं न कहीं संबंधित विभाग द्वारा लापहरवाई बरती गई है जिसकी जांच करवाने के लिए भी लिखा जायेगा। उन्होंने कहा कि वार्ड के विकास और लोगों की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जो अधिकारी जनता के टैक्स का दुरुपयोग कर रहे हैं। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शर्मा ने वादा किया कि बाबा थान सिंह चौक और 3 नंबर चौक को फिर से सुंदर और प्रकाशमय बनाने के लिए निगम कमिश्नर को मिलकर पत्र दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इन चौकों की सफाई और लाइटिंग का प्रबंध जल्द से जल्द किया जाएगा, ताकि स्थानीय निवासियों और ट्रैफिक को कोई असुविधा न हो।
–