पूर्व सीएम का इलजाम, सूबे की बीजेपी दो लाख नौकरी देने का वादा कर कौशल कर्मियों को ही हटा रही
रोहतक 19 जनवरी। यहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ झूठ फैलाया। बीजेपी ने दुष्प्रचार किया कि कांग्रेस सत्ता में आई तो कौशल निगम को खत्म कर देगी। जबकि कांग्रेस ने कौशल कर्मियों को पक्का करने का वादा किया था।
पूर्व सीएम ने तंज कसा कि दो लाख नौकरी देने का वादा करने वाली सूबे की भाजपा सरकार कौशल निगम के कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखा रही है। हुड्डा रविवार को रोहतक पहुंचे और पूर्व मंत्री सुभाष बतरा के पिता पीके चंद्र बतरा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि भर्तियों के इंतजार में बेरोजगार युवाओं की उम्र निकल रही है, लेकिन सरकार सीईटी तक नहीं करवा रही है। हर बार की तरह सरकार तारीख पर तारीख दे रही है।
हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो कौशल निगम को खत्म करके सभी कच्चे कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया जाएगा। जबकि सच्चाई यह है कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में सभी कौशल कर्मियों को नियमित करने और उचित वेतन बढ़ोतरी का वादा किया था, लेकिन चुनाव के बाद भाजपा के झूठ की सच्चाई सबके सामने आ गई। अपने ही वादे से मुकरते हुए भाजपा ने सरकार बनते ही कौशल निगम कर्मियों को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया। एक-एक करके हर विभाग से सरकार ने कौशल निगम कर्मियों की छंटनी शुरू कर दी है। कच्ची नौकरी और न्यूनतम वेतन के सहारे गुजर-बसर कर रहे कर्मियों के सामने अब रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
उन्होंने कहा कि सैनी सरकार सभी वर्गों को अपने निशाने पर ले रही है। इस मौके पर शहर से विधायक भारत भूषण बतरा, पूर्व मंत्री सुभाष बतरा व अन्य कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे।
————