watch-tv

चंडीगढ़ : सैक्टर-39 थाने को ग्रेनेड से उड़ाने की रची जा रही साजिश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चारों तरफ सीआरपीएफ ने डाला डेरा, लोगों में दहशत

लखविंदर जोगी

चंडीगढ़ 17 जनवरी। सिटी ब्यूटीफुल के सैक्टर-39 के थाने को ग्रेनेड से उड़ाने की साजिश रची जा रही है। इस अहम खुफिया जानकारी का खुलासा आईबी ने एक इंटरनेशनल कॉल को इंटरसेप्ट कर किया है।

जानकारी के मुताबिक इस हमले की योजना विदेश में बैठे बब्बर खालसा का कुख्यात आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया ने रची है। उसके द्वारा चंडीगढ़ के सैक्टर 39 थाने को ग्रेनेड से उड़ाने की साजिश का खुफिया इनपुट मिलने के बाद पुलिस चौकस हो गई है। एसएसपी कंवरदीप कौर ने शहर के सभी थाने और चौकियों की सुरक्षा कड़ी कर दी है। सैक्टर-39 थाने को पुलिस के साथ सीआरपीएफ ने सुरक्षा घेरे में ले लिया है। आतंकियों पर नजर रखने के लिए थाने के बाहर एक और पोस्ट बनाई जा रही है। यहां से सीआरपीएफ के जवान संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। जवानों को अत्याधुनिक हथियार दिए गए हैं। इसके साथ थाने की दीवारों पर दो सोलर कैमरे लगाए गए हैं।

सैक्टर 39 थाने में डीएसपी भी बैठते हैं। थाने के चारों तरफ गश्त के लिए दो पीसीआर की गाड़ियां तैनात की गई हैं। पीसीआर लगातार नजर बनाए हुए हैं। आतंकवाद के बाद पहली बार शहर में थानों की ऐसी कड़ी सुरक्षा देखने को मिल रही है। सूत्रों के मुताबिक सेक्टर 39 थाने में सुरक्षा के मद्देनजर 20 और पुलिसकर्मी भेजे गए हैं।

थाने के बाहर 24 घंटे पुलिस नाका सैक्टर-39 थाने के बाहर 24 घंटे नाके लगाकर संदिग्धों पर निगरानी रखी जा रही है। पुलिस के उच्चाधिकारियों की ओर से एसएचओ चिरंजीलाल को 24 घंटे थाने में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक आतंकियों नेसेक्टर-39 थाने पर ग्रेनेड हमले की योजना बनाई है। थाने की रेकी भी करवाई जा चुकी है। खुफिया एजेंसी के इनपुट के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। चंडीगढ़ में इससे पहले भी ग्रेनेड हमले में हैप्पी पसिया का नाम आ चुका है इसलिए पुलिस पूरी तरह से गंभीरता से ले रही है। हैप्पी पासिया पंजाब में पुलिस थानों पर हमले करवा चुका है।

———-

Leave a Comment