watch-tv

महाकुंभ मेला :  शास्त्री ब्रिज क्षेत्र में भीषण आग लगी, कई टेंट जले

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सैक्टर 19 कैंप में लगातार फटे सिलेंडर, फायर ब्रिगेड ने इलाका सील किया

नई दिल्ली 19 जनवरी। प्रयागराज में महाकुंभ के 7वें दिन रविवार को मेला क्षेत्र में भीषण आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेंट में खाना बनाते समय यह आग लगी है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

जानकारी के मुताबिक आग ने और टेंट को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उनमें रखे गैस सिलेंडरों में लगातार ब्लास्ट होते रहे। बताते हैं कि 20 से 25 टेंट जल गए । यह आगजनी अखाड़े से आगे वाली सड़क पर लोहे के ब्रिज के नीचे हुई । फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और इलाके को सील कर दिया गया। हवा तेज होने की वजह से आग के फैलने का खतरा और बढ़ा, हालांकि कोई जनहानि की खबर सामने नहीं आई।

आसमान में धुएं का गुबार देख पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। जहां आग लगी, वह धर्म संघ का शिविर बताया जा रहा है। 50 से ज्यादा शिविर इसकी चपेट में आ चुके थे। इसमें गीता प्रेस गोरखपुर का शिविर भी चपेट में आ गया। एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की 12 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका।

बताते हैं कि करीब 20 सिलेंडर ब्लास्ट हुए । मौके पर एनडीआरएफ की 4 टीमें और फायर ब्रिगेड पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। महाकुंभ मेले के सैक्टर- 19 में आग लगने के बाद शिविर के अंदर रखे सिलेंडर एक-एक करके ब्लास्ट करने लगे। हादसे के बाद तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल तक सरकारी तौर पर आग लगने के कारणों की सरकार की ओर से कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

——–

 

Leave a Comment