अब 1182 नए पदों पर होगी नियुक्तियां, 534 पूर्व सैनिक सुरक्षाकर्मी शामिल करेंगे
चंडीगढ़ 19 जनवरी। यहां पीजीआई यानि पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट में जल्द ही बड़े पैमाने पर भर्तियां होने जा रही हैं। स्टैंडिंग फाइनेंस कमेटी यानि एसएफसी ने संस्थान में कुल 1182 नए पदों के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
जानकारी के मुताबिक इन पदों में 534 सुरक्षा कर्मी, 324 अटेंडेंट और 324 सफाई कर्मचारियों की नियुक्तियां की जाएगी। पीजीआई में विस्तार की योजना के तहत न्यूरो साइंस सेंटर, मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर और नेहरू एक्सटेंशन की शुरुआत होने वाली है। इन नए केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए 534 पूर्व सैनिक सुरक्षाकर्मियों की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही, संगरूर और ऊना स्थित सैटेलाइट सेंटर्स में भी आवश्यक स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी।
सभी नियुक्तियां आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जाएगी, जिससे प्रशासनिक प्रक्रिया को सरल बनाया जा सकेगा। यह कदम पीजीआई की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के साथ ही मरीजों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने में सहायक होगा।
———-