watch-tv

पानीपत में इंजीनियर की हत्या, ठेकेदार पर इलजाम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आरोप, हादसा दिखाने को छत से फेंक दिया इंजीनियर को

पानीपत 19 जनवरी। यहां एक ठेकेदार द्वारा कथित तौर पर उसके पास काम करने वाले ड्रायर इंजीनियर की हत्या कर दी गई। आरोप है कि हादसा दिखाने के लिए युवक की हत्या करने के बाद छत से नीचे गिरा दिया गया। हालांकि साथ में ठेकेदार खुद भी छत से कूद गया। ताकि लगे की दोनों छत पर बात करते हुए अचानक नीचे गिर गए।

दर्ज शिकायत के अनुसार मृतक इंजीनियर अमन कुमार के शव पर मिले चोटों के निशान के अलावा परिजनों को बताई रंजिश से साफ हुआ कि आरोपी ठेकेदार ने हत्या की है। शिकायत के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। साथ ही ठेकेदार को हिरासत में ले लिया। जानकारी के मुताबिक मृतक तीन भाई-बहन में सबसे बड़ा था। उससे छोटी बहन और सबसे छोटा भाई है। इंजीनियर अमन की 7 मार्च को शादी होनी थी।

समालखा थाने की पुलिस को दी शिकायत में सौरभ कुमार यादव ने बताया कि वह बिहार के सीवान जिले का रहने वाला है। उसका बड़ा भाई अमन कुमार यादव (30) था, जो ग्लोबस सिप्ट लिमिटेड कंपनी में बतौर ड्रायर इंजीनियर कार्यरत था। कल 18 जनवरी को देर रात अमन की छत से गिरने से मौत हो गई है। सूचना मिलते ही उसने दिल्ली में मौजूद अपने परिचितों को फोन किया और मौके पर जाने को कहा।

सौरभ ने कहा कि उसे पता लगा कि घटना वाले दिन अमन, कंपनी के ठेकेदार प्रदीप सिंह के बुलाने पर उसके कमरे पर गया था।  7सौरभ, 18 जनवरी की रात को पानीपत पहुंचा। यहां उसने जांच-पड़ताल की तो उसे पता लगा कि ठेकेदार ने ही उसके भाई अमन की हत्या की है। छत से गिरना एक हादसा ना होकर सुनियोजित हत्या है। ठेकेदार प्रदीप सिंह ने आपसी मतभेद के चलते हत्या की है।

———-

 

Leave a Comment