Listen to this article
लुधियाना 11 अप्रैल। शनिवार को लुधियाना पुलिस की और से नई ड्राइव शुरु की गई है। जिसमें लूटपाट, झपटमारी और चोरी के मामलों में लंबे समय से थानों में पड़े लोगों के मोबाइल उन्हें वापिस दे दिए। इस दौरान लुधियाना पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा की और से कुल 136 मोबाइल लोगों को वापिस दिए। इस दौरान सीपी स्वपन शर्मा ने कहा कि लोगों से उनके पहचान पत्र लेकर और अन्य फार्मेलिटी पूरी करवाकर ये मोबाइल उन्हें वापस दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अक्सर लोगों ने देखा होगा कि पुलिस थानों और पुलिस चौकियों में लोगों की अमानत काफी पड़ी है जो कि अलग-अलग केसों से संबंधित है। इस कारण सभी मालखाना भरे पड़े है। आज से यह एक ड्राइवर शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि यह मोबाइल कोर्ट के आदेशों पर वापिस किए गए हैं।