watch-tv

जीरकपुर नगर परिषद की ओर से 25 लाख की लागत से लगाई जा रहीं इंटरलॉकिंग टाइल्स

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

इलाका निवासी हो रहे थे परेशान, एक महीने में बनकर तैयार हो जाएगी सड़क

लखविंदर जोगी

चंडीगढ़ 19 जनवरी। जीरकपुर नगर परिषद में लगते भबात क्षेत्र में पड़ती मन्नत इंकलेव-टू में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का काम शुरू किया गया है। यह कार्य नगर परिषद द्वारा 25 लाख की लागत से शुरू किया गया है।

जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों सोसाइटी के निवासियों द्वारा नगर परिषद व पार्षद के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया था। सोसाइटी निवासी लंबे समय से इस सड़क की हालत खस्ता होने के कारण परेशानी झेल रहे थे। यह सड़क इतनी ज्यादा टूटी हुई थी कि दो पहिया वाहन चालकों का निकलना मुश्किल था। पैदल चलना तक मुश्किल हो गया था, क्योंकि सड़क में बड़े बड़े गड्ढे पड़े हुए थे। वहीं बरसात के दिनों मे तो यह गड्ढे ओर भी ज्यादा खतरनाक हो जाते थे। पानी भरने के कारण गड्ढों कि गहराई का पता ही नही चलती थी।

इस सड़क के बनने से लोगों बड़ी राहत मिलेगी, यह सड़क करीब आधा किलोमीटर लंबी सड़क का पैच है। जिसे बनाया जा रहा है। लोगों ने बताया कि पहले यह सड़क लुक से बनाने का प्लान किया था, लेकिन लोगों के कहने पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई गई जा रही है। ऐसे में सड़क कहीं दबती है या टूटती है तो उसे रिपेयर करना आसान हो जाता है। सड़क का काम शुरू होने पर सोसाइटी वालोंं ने हल्का विधायक कुलजीत सिंह रंधावा, पार्षद सुखबीर लक्की व नगर परिषद अधिकारियों का धन्यवाद किया। जेई अमनदीप सिंह ने बताया कि यह सड़क 25 लाख की लागत से बनाकर एक महीने मे पूरी कर दी जाएगी।

—————

Leave a Comment