जीरकपुर 18 Jan : शिक्षा विभाग पंजाब और जिला शिक्षा अधिकारी गिन्नी दुग्गल के नेतृत्व में पहली ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता 14 और 15 जनवरी को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दयालपुरा में आयोजित की गई थी। जिसमें सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लोहगढ़ के नौवीं कक्षा के छात्र जोसफ़ ने उप-विषय “आपदा प्रबंधन” में प्रथम स्थान हासिल करके जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान सुरक्षित किया। वहीं इसी स्कूल की छात्रा कुलविंदर कौर ने उप-विषय “अपशिष्ट प्रबंधन” में तीसरा स्थान हासिल किया।
इसके साथ ही 17 जनवरी को राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता स्कूल ऑफ अमाइंस फेज-11 मोहाली में आयोजित की गई थी। जहां लोहगढ़ स्कूल के जोसफ़ ने दूसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य बिंदु पुरी ने दोनों छात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह छात्रों के अथक परिश्रम का परिणाम है। उन्होंने विज्ञान विषय में छात्रों की रुचि बढ़ाने और छात्रों को विज्ञान गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए स्कूल के विज्ञान शिक्षकों संजीव भनोट, सलोनी काला, मोनिका, मीन रानी की सराहना की।