लाइनेस क्लब सवेरा की इंस्टालेशन सेरेमनी धूमधाम से सम्पन्न

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर 12 April  : लाइनेस क्लब सवेरा की इंस्टालेशन सेरेमनी चंडीगढ़ के होटल पेलिकन में ऑल इंडिया लाइनेस सर्विस के बैनर तले सम्पन्न हुई। समारोह में जिला अध्यक्ष लाइनेस मीना कोहली ने नई टीम में अध्यक्ष लाइनेस डॉ. मधु मनोचा, सचिव लाइनेस करुणा, कोषाध्यक्ष लाइनेस शालिनी को पदभार सौंपा।

समारोह में लाइनेस इंदु मेहता, मल्टीपल डीपी लाइनेस मनीषा शर्मा, पीडीपी लाइनेस शशि कूठीयाला ने भाग लिया। लाइनेस निहारिका गर्ग, मंजीत, अंजलि, राधा, हेमा, आशा, मीना, कमलेश, उमा, कविता, पूनम सभी क्लब सदस्य सहर्ष उपस्थित रहे।

पीडीपी लॉयनेस वीना गोयल ने सभी नए सदस्यों को शपथ दिलाकर व लेपल पिन लगाकर स्वागत किया।

साथ ही लाइनेस क्लब पंचकुला सेंट्रल और लाइनेस क्लब स्टार की भी सेरेमनी सम्पन्न हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ ही सेरेमनी सहर्ष सम्पन्न हुई।

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित