watch-tv

आखंड महायज्ञ मानव जीवन को सफल बनाने की आधारशिला : स्वामी चरणाश्रीत गिरी जी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

30 जनवरी से 8 फरवरी तक के बीच आयोजित होने वाले अखंड महायज्ञ को लेकर तैयारियां जोरो पर

लुधियाना 18 Jan । मां बगलामुखी धाम प्रमुख महंत प्रवीण चौधरी जी के सानिध्य में 30 जनवरी से 8 फरवरी तक के बीच आयोजित होने वाले अखंड महायज्ञ को लेकर देश भर के संत समाज व गणमान्यों को निमंत्रण भेंट किए जा रहे है इसी कड़ी के तहत धाम के सेवको सुनील हांडा व रिशू हांडा ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में उपस्थित होकर स्वरयोग पीठ संस्थान प्रमुख महामंडलेश्वर श्री श्री स्वामी चरणाश्रीत गिरी जी महाराज (श्री पंच वशनाम जूना अखाड़ा ) को आखंड महायज्ञ का निमंत्रण भेंट किया । स्वामी चरणाश्रीत गिरी जी ने आखंड महायज्ञ को मानव जीवन को सफल बनाने की आधारशिला बताते हुए कहा कि महायज्ञ परमात्मा के करीब पहुंचने का मार्ग है । उन्होने कहा कि जहां यज्ञ होता है वहां सपूर्ण वातावरण व देवमय बन जाता है वही यज्ञवेदी में स्वाहा कहकर आहूतियां डालने से मनुष्य को दुखो कष्टों से छुटकारा मिलता है ।

 

महंत प्रवीण चौधरी जी ने कहा कि मां बगलामुखी के अनन्य भक्त शंखनाद की ध्वनि के बीच अखंड महायज्ञ में आहूतियां डालकर मां बगलामुखी का आर्शीवाद प्राप्त करेगें । वही विधायक राणा गुरजीत सिंह,विधायक हरदेेव सिंह शेरोवालिया (शाहकोट),अमृतसर के जीएसटी कमिश्नर राकेश भार्गव,पूर्व एडवोकेट जनरल पंाजब विनोद घई,वरिष्ठ अकाली नेता कमल चेतली को मनप्रीत छतवाल,सुनील महाजन,रमन घई,जतिन्द्र सूद,एडवोकेट तरूण चौधरी,वरूण छिब्बा,मनीष सूद,अरूण मेहता,नरेन्द्र मोहिनी,पुरूषोतम चौधरी,रमन शर्मा,अजय जैन,पुनीत खेड़ा,राज सोलंकी,नरेन्द्र महाजन ने भाव सहित निमंत्रण भेंट किया । विधायक राणा गुरजीत सिंह,विधायक हरदेेव सिंह शेरोवालिया ने कहा कि मां बगलामुखी धाम प्रमुख महंत प्रवीण चौधरी जी के सानिध्य में धाम के सेवक सभी धर्मो को एक माला में पुरोकर आपसी भाईचारे का संदेश दे रहे है । धाम के प्रमुख सेवक मनप्रीत छतवाल,सुनील महाजन,रमन घई,जतिन्द्र सूद ने बताया आखंड महायज्ञ के दौरान आने वाले भक्तों के लिए लंगर की विशेष व्यवस्था की गई ।

Leave a Comment