जनहितैषी, 11 अप्रैल, लखनउ। पुलिस के मुताबिक हाथरस के आवास विकास कॉलोनी का रहने वाला 38 वर्षीय उमेश सिंह गुरुवार सुबह 11 बजे के करीब अपनी 22 साल की प्रेमिका के साथ सेक्टर-27 स्थित वेमेशन ओयो होटल आया था। वहां पर दोनों ने खाना खाया। खाना खाने के दरम्यिान ही दोनो के बीच कुत्ते के इलाज को लेकर तीखी बहस हो गयी। बस इसी बहस के बाद उमेश ने होटल के कमरे में लगे पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिजनों को दी जानकारी
कुत्ते के इलाज को लेकर हुए विवाद में सेक्टर-27 स्थित एक ओयो होटल में रुके इंजीनियर ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इंजीनियर अपनी प्रेमिका के साथ होटल में ठहरा हुआ था। अस्पताल से मीमो प्राप्त होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।
सुबह चेक इन किया था
पुलिस के मुताबिक हाथरस के आवास विकास कॉलोनी का रहने वाला 38 वर्षीय उमेश सिंह गुरुवार सुबह 11 बजे के करीब अपनी 22 साल की प्रेमिका के साथ सेक्टर-27 स्थित वेमेशन ओयो होटल आया था।