watch-tv

प्लास्टिक मुक्त बनाने को चलाया जा रहा चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला जैसे शहरों में अभियान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लोहगढ़ और बलटाना एरिया में दुकानदारों के किए चालान

लखविंदर जोगी

मोहाली, पंचकूला 18 जनवरी। नगर परिषद की सेनेटरी विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को लोहगढ़ व बलटाना एरिया में 8 दुकानदारों के चालान किए गए। इस दौरान टीम ने 8 दुकानदारों को 10 हजार रूपये का जुर्माना किया।

नगर परिषद टीम द्वारा 8 दुकानों से 20 किलो प्लास्टिक जब्त किया है और दुकानदारों को चेतावनी दी है की यदि दोबारा वह प्लास्टिक बेचते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस सबंध मे बात करते हुए सेनेटरी इंस्पेक्टर राम गोपाल ने बताया कि सरकार के आदेशों पर शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक को जड़ से खत्म करने पर नगर परिषद द्वारा कार्य किया जा रहा है। आज की यह कार्रवाई लोहगढ़ व बलटाना एरिया में की गई है। कल ढकोली क्षेत्र मे यह मुहिम चलाई जाएगी। वैसे तो हमारी टीम समय समय पर लोगों को प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने के लिए जागरूक करती रहती है। इसके बावजूद इसके कुछ लोग नियमों को ताक पर रखकर प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रहे हैं, इसे बिल्कुल भी बख्श नहीं जाएगा।

————

Leave a Comment