मेयर चुनाव में ‘ब्रीफकेस’ चला तो रामपाल को मिल सकता है कंपनसेशन
लुधियाना 18 जनवरी। गत दिनों लुधियाना वैस्ट हल्के से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी का निधन हो गया था। पंजाब विधानसभा सचिवालय की ओर से औपचारिक तौर पर गत दिवस सभी विधायकों और चुनाव आयोग को सूचित भी कर दिया गया कि यह विस सीट खाली हो चुकी है। ऐसे में अब छह महीने के दौरान चुनाव आयोग इस सीट पर उप चुनाव कराएगा।
इसके बाद वैस्ट हल्के में उप चुनाव को लेकर सियासी-हलचल तेज हो गई है। अब चर्चाएं जारी हैं कि भूतपूर्व विधायक गोगी की पत्नी व पूर्व कौंसलर डॉ.सुखचैन कौर बस्सी शायद उप चुनाव ना लड़ें। ऐसे सूरत में सतलुज क्लब की दो बार जनरल सेक्रेटरी रही समाजसेविका रुचि बावा इस सीट से उम्मीदवार हो सकती हैं। आप की पुरानी वॉलिंटियर होने के नाते पिछले विधानसभा चुनाव में भी उनके आप से उम्मीदवार बनने की चर्चाएं चली थीं। हालांकि किसी वजह से वह चुनाव मैदान में नहीं उतारी गई थीं। चर्चाओं के मुताबिक अब पार्टी उन पर सियासी-दांव खेल सकती है।
दूसरी तरफ, लुधियाना नगर निगम में सबसे सीनियर महिला कौंसलर अमृतवर्षा रामपाल एडवोकेट मेयर पद की मजबूत दावेदारों में शामिल हैं। अगर मेयर पद के मामले में ‘ब्रीफकेस-कल्चर’ पर अमल किया गया तो मिसेज रामपाल को कंपनसेशन के तौर लुधियाना वैस्ट सीट से चुनाव में आप उम्मीदवार बनाया जा सकता है। सियासी हल्कों में यह सियासी-चर्चाएं भी शुरु हो गई हैं।
इसके अलावा आप के कौंसलर तनवीर सिंह धालीवाल भी उप चुनाव में लुधियाना वैस्ट सीट से उम्मीदवार हो सकते हैं। दरअसल, कभी शिअद में रहे धालीवाल तेजतर्रार युवा राजनेताओं में गिने जाते हैं। जो इसी मिजाज वाले भूतपूर्व विधायक गोगी के नजदीकी थे। यहां काबिलेजिक्र है कि कभी खुद कौंसलर रहे गोगी ने अपने तेजतर्रार मिजाज की वजह से ही लुधियाना वैस्ट सीट से कांग्रेसी उम्मीदवार भारत भूषण आशु को शिकस्त दी थी। आशु उस दौर में महानगर के सबसे तेजतर्रार नेताओं में सबसे खास पहचान रखते थे।
———–