दुर्घटना ग्रस्त वाहनों की लगाई प्रदर्शनी
दीपू वर्मा
धौलपुर 17 Jan : वाहन चलाते समय सदैव यातायात नियमों की पालना करें उक्त वक्तव्य जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा उन्होंने कहा कि युवा वर्ग अक्सर जोश में होश को बैठता है आज हमारे द्वारा धौलपुर पुलिस लाइन में जिला परिवहन विभाग यातायात पुलिस और रोटरी क्लब के विशेष सहयोग से परवाह प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटनाओं में दुर्घटनाग्रस्त वाहन की पुलिस लाइन धौलपुर में प्रदर्शन लगाई गई है और स्कूली बच्चों को इसका अवलोकन कराया जा रहा है जिससे उन्हें पता चल सके की दुर्घटना के बाद क्या स्थिति होती है।
उन्होंने कहा कि जब बच्चे भौतिक रूप से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को देखेंगे तो वह महसूस कर सकेंगे की दुर्घटना का क्या परिणाम रहा होगा हमारा उद्देश्य बच्चों को यातायात नियमों के प्रति सचेत और जागरूक करना है।
जिला परिवहन अधिकारी देवानंद ने कहा कि जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मा के अंतर्गत लगाई गई प्रदर्शनी में जिले के स्कूली बच्चों को अवलोकन हेतु लाया जाएगा।
प्रदर्शनी में विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
जिला यातायात प्रभारी टीनू सोगरवाल ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत हमारे द्वारा प्रतिदिन विभिन्न माध्यमों से लोगों में जागरूकता का संचार करने का प्रयास किया जा रहा है इसी क्रम में परवाह प्रदर्शनी लगाई गई है । जिसका उद्देश्य लोगों में यातायात नियमों की पालना को लेकर गंभीरता लाना है ।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष गौरव घर ने कहा कि सामाजिक सरोकारों की कड़ी में हमारे द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सड़क सुरक्षा मा के अंतर्गत अपने दायित्वों का निर्माण किया गया है रोटरी क्लब जिले का अग्रणी क्लब है ।
प्रदर्शनी के माध्यम से स्कूली बच्चों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाना इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य है।
परिवहन निरीक्षक धर्मपाल सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आमतौर पर दुर्घटनाग्रस्त अधिकांश वाहनों में आप देख रहे हो कि सीट बेल्ट लगी ना होने के कारण एयरबैग नहीं खुले हैं चार पहिया वाहन में एयरबैग दुर्घटना के समय हमारे शरीर को सुरक्षा प्रदान करता है इसलिए सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाए।
इस अवसर पर न्यू एरा पब्लिक विद्यालय के बच्चों ने सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित वीडियो देखें।
अंत में रोटरी क्लब के सचिव अंकित अग्रवाल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया समझ में रोटरी क्लब के उपरांत पाल रोहिल सरीन डॉक्टर निखिल अग्रवाल डॉक्टर रेनू निखिल अग्रवाल परिवहन निरीक्षक मनोज इंदोलिया, मोहम्मद जाकिर हुसैन, पूजा नरसल, मोहन सिंह, देवेंद्र सिंह राजवीर मुख्य रूप से उपस्थित थे।