सैक्टर-26 के बुलेवार रेस्टोरेंट पर कार्रवाई, चार से पांच क्लबों पर एक्शन की तैयारी
संदीप सैंडी
चंडीगढ़, 10 अप्रैल। यहां स्मॉल फ्लैट धनास में हाउसिंग बोर्ड की तरफ से जो मकान बेरोजगार को दिए गए थे, उनको हाउसिंग बोर्ड की तरफ से इन्हें सील कर गया है।
जानकारी के मुताबिक धनास में हाउसिंग बोर्ड का कहना है कि यह मकान बेचे नहीं जा सकते हैं। इनके रेंट बचे हुए हैं। इस दौरान पुलिस फोर्स भी हाउसिंग बोर्ड की टीम के साथ मौजूद रही। दूसरी तरफ, सैक्टर-26 स्थित बुलेवार रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया। एससीओ नंबर-21 में संचालित इस रेस्टोरेंट को एस्टेट ऑफिस की इंफोर्समेंट टीम ने बंद कर दिया। वीरवार सुबह ही कार्रवाई करने के लिए भारी पुलिस बल के साथ एफोर्समेंट टीम सेक्टर-26 पहुंची थी।
प्रशासन के अनुसार रेस्टोरेंट के पीछे की तरफ खुले हिस्से की जगह छत बना दी गई है, जबकि बिल्डिंग बायलॉज के अनुसार उस हिस्से को खुला रखना अनिवार्य है। यह उल्लंघन पहले से नोटिस में था, लेकिन समय रहते इसे नहीं हटाया गया, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर में बिल्डिंग वॉयलेशन को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है। जिन क्लब, बार और रेस्टोरेंट्स ने निर्माण संबंधी नियमों का उल्लंघन किया है, उन्हें पहले नोटिस जारी किए गए थे और अब सीधी कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन के मुताबिक इससे पहले काकुना क्लब समेत तीन क्लबों को सील किया जा चुका है। आने वाले दिनों में चार से पांच अन्य क्लब व रेस्टोरेंट पर भी शिकंजा कसने की तैयारी है। प्रशासन की इस सख्ती से शहर के अन्य रेस्टोरेंट और क्लब संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
———-