निर्देश, 12 अप्रैल तक कोर्स डिटेल्स पोर्टल पर अनिवार्य
नवीन गोगना
चंडीगढ़, 10 अप्रैल। पंजाब यूनिवर्सिटी और इससे जुड़े लगभग 200 कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2025 की एडमिशन प्रक्रिया इस बार भी तय समय से पहले शुरू की जाएगी। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस संबंध में तैयारियां पूरी कर ली हैं। जानकारी के मुताबिक नई शिक्षा नीति के तहत पीयू ने सभी संबद्ध कॉलेजों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने कोर्स की सारी जानकारी 12 अप्रैल तक यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर दें।
मई से औपचारिक एडमिशन प्रक्रिया
पीयू प्रबंधन के मुताबिक कॉलेजों से प्राप्त कोर्स डिटेल्स के आधार पर मई महीने में एडमिशन प्रक्रिया को औपचारिक शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद विद्यार्थी ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे और मेरिट के आधार पर दाखिला प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। डीन कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल के प्रो. संजय के मुताबिक इस बार एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक एडमिशन प्रक्रिया समय पर शुरू होगी। पिछले वर्षों में देरी की वजह से कई कॉलेजों की सीटें खाली रह जाती थीं। जिससे विद्यार्थियों के साथ ही संस्थानों को भी शैक्षणिक व वित्तीय नुकसान होता था। इस बार समयबद्ध प्रक्रिया से योग्य विद्यार्थियों को सही समय पर प्रवेश मिल सकेगा।
अब कोर्स की डिटेल्स, फैकल्टी प्रोफाइल, इनफ्रास्ट्रक्चर, इंटर्नशिप और स्किल डेवलपमेंट से जुड़ी जानकारियां भी पोर्टल पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध होंगी। जिससे विद्यार्थियों को निर्णय लेने में आसानी होगी। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि जो कॉलेज निर्धारित समय-सीमा तक पोर्टल पर कोर्स डिटेल्स जमा नहीं कर पाएंगे, उनकी एडमिशन प्रक्रिया में देरी हो सकती है। उन्हें यूनिवर्सिटी की मान्यता प्रक्रिया में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। पीयू ने संभावित छात्रों से अपील की है कि वे यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिशन से जुड़ी सूचना पर नियमित रूप से नजर रखें और अफवाह से बचें।
————–