सीनियर कांग्रेसी नेता ने कहा, जॉब सुरक्षा गारंटी देकर एचकेआरएन कर्मियों से सैनी सरकार की वादा-खिलाफी
नवीन गोगना
चंडीगढ़, 10 अप्रैल। कांग्रेस की महासचिव व सिरसा की सांसद कुमारी शैलजा ने हरियाणा की सैनी सरकार को कर्मचारी विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड यानि एचकेआरएन के कर्मचारियों की नौकरी से हटाने के बजाए सरकार को उन्हें नियमित करना चाहिए। ताकि उन पर छंटनी की तलवार ना लटकी रहे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री शैलजा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पहले कर्मचारियों को नौकरी से ना हटाने का वादा कर जॉब सुरक्षा की गारंटी भी दी थी। अब सरकार नई भर्ती के लिए पुराने कर्मचारी निकाल रही है। प्रदेश में लाखों खाली पड़े पद भरने के बजाए एचकेआरएन के तहत अस्थायी कर्मचारी रखे हुए हैं। जिन्हें वेतन भी बहुत कम देकर नियमित सरकारी कर्मचारी की भांति काम लेते हैं। सैनी सरकार ने इनके लिए विधानसभा में जॉब गारंटी विधेयक पास किया था। इसे भाजपा नेताओं ने ऐतिहासिक कदम बताया था।
बॉक्स—-
कुमारी शैलजा के पत्र पर गडकरी ने दिए निर्देश
सांसद कुमारी शैलजा ने 27 फरवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर कहा था कि दिल्ली- हिसार-डबवाली राजमार्ग नंबर दस पर कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइटे बंद पड़ी है। कई स्थानों पर संकेतक नहीं है, ऐसे में वाहन चालकों को परेशानी होती है। शैलजा ने कहा है कि उनके पत्र पर संज्ञान लेते हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने अधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं।
———