चिकित्सा-क्रांति : चंडीगढ़ पीजीआई में अब कैंसर की पहचान करेगा आर्टिफिशयल-इंटेलिजेंस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आवाज के बदलते पैटर्न से पता लगेगी बीमारी, रिसर्च को मिला अनुदान

चंडीगढ़, 10 अप्रैल। अब वोकल कॉर्ड कैंसर की पहचान सिर्फ आवाज से कर ली जाएगी। चंडीगढ़ पीजीआई के ईएनटी विभाग की टीम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से यह अध्ययन करने जा रही है। जिसमें इंसानी आवाज के बदलते पैटर्न से कैंसर की आशंका का पता लगाया जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक इस रिसर्च को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च से 90 लाख रुपए की फंडिंग मिली है। इसे तीन साल में पूरा करना है, इसमें करीब एक हजार वयस्क लोग शामिल कर उनकी आवाज का डेटा जुटाया जाएगा। इसमें 2 समूह होंगे, एक में पूरी तरह स्वस्थ वयस्कों की आवाज का अध्ययन होगा। वहीं दूसरे समूह में ऐसे मरीज शामिल होंगे, जिन्हें पहले से वॉयस डिसऑर्डर समस्या है।

उनकी आवाजें एक खास मोबाइल ऐप में रिकॉर्ड होंगी, फिर सॉफ्टवेयर से उन पर रिसर्च होगी। सॉफ्टवेयर जांचेगा कि किस आवाज में कैंसर की आशंका वाले पैटर्न हैं।

रिसर्च टीम का मानना है कि यह तकनीक जैसे-जैसे डेटा जुटाएगी, इसकी सटीकता भी बढ़ेगी। जो कैंसर की पहचान का आसान, भरोसेमंद तरीका बन सकती है। चंडीगढ़ पीजीआई के ईएनटी विभाग की ओपीडी में हर साल करीब 100 मरीज वोकल कॉर्ड कैंसर के इलाज वाले आते हैं, लगभग 20 की सर्जरी होती है। इन केसों को जांचने में कई बार देरी भी होती है। जांच प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए एआई का सहारा लिया जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का नेतृत्व ईएनटी डिपार्टमेंट की हेड डॉ. जयमंती बक्शी कर रही हैं।

उनके मुताबिक अधिकतर मामलों में कैंसर का समय पर पता नहीं चलने से इलाज में देरी होती है, जिससे यह जानलेवा साबित होता है। ऐसे में अगर सिर्फ आवाज से कैंसर की पहचान संभव हो जाए तो यह इलाज और बचाव की दिशा में क्रांतिकारी कदम होगा। यह तकनीक भविष्य में अन्य वॉयस डिसऑर्डर की पहचान में भी अहम भूमिका निभा सकती है।

————

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित