लुधियाना 10 अप्रैल। लुधियाना की रानी झांसी रोड पर साईं ज्वेलर्स की दुकान से कुछ दिन पहले नौकरी पर रखे वर्कर ने भारी मात्रा में सोना चोरी कर लिया। अगली सुबह जब ज्वेलरी शॉप मालिक आया तो उसे वारदात का पता चला। मालिक अनुसार नौकर ने करीब आधा किलो सोना चोरी किया है। यह सोना 22 कैरेट का था। जिसके बाद उसने सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो वारदात का पता चला। उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी। थाना डिवीजन नंबर चार की पुलिस ने गगनदीप कॉलोनी के एसके नासीम उदीन की शिकायत पर एसके राजेश के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
एक दिन पहले ही रखा था वर्कर
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके एक दोस्त साहिब का फोन आया था। उसने कहा था कि उसके पास एक कारीगर है, वे उसे भेज रहा है और उसे काम पर रख लेना। रविवार को उक्त आरोपी उनकी दुकान पर आया और काम पर रखने की बात कही। शिकायतकर्ता ने सोचा कि शायद उक्त आरोपी को उसके दोस्त ने भेजा है। जिसके चलते उसने उसका आधार कार्ड मांगा। जिस पर उसने टाल मटोल कर दी। इस दौरान आरोपी ने पूरी दुकान की रैकी कर ली। फिर सुबह आकर सारा सोना चोरी करके फरार हो गया।
तैयार करने के लिए रखा था सोना
शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी रानी झांसी रोड पर साईं ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। जबकि सराफा बाजार में भी उनकी एक दुकान है। जहां पर कच्चे सोने को तैयार किया जाता है। उसके पास पहले भी कई वर्कर काम करते हैं। हालांकि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात कैद हो चुकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शिकायतकर्ता द्वारा बेशक आधा किलो सोना चोरी होने की बात कही जा रही है, लेकिन पुलिस द्वारा उससे आधा किलो सोने के दस्तावेज भी देने को कहा है।