वरिष्ठ बीजेपी नेता का आरोप, दाखिला फीस, नए कोर्स, वर्दी के नाम पर लुट रहे परेंट्स, सरकार कुंभकर्णी-नींद में
लुधियाना, 10 अप्रैल। इन दिनों लुधियाना वैस्ट हल्के, जिले से लेकर पूरे पंजाब में स्कूली बच्चों के पेरेंट्स परेशान-हैरान हैं। एक तो दाखिले के नाम पर खासतौर से प्राइवेट स्कूलों में मनमाने तरीके से फीस वसूली जारी है। इसके अलावा वर्दी और नए कोर्स के नाम पर पेरेंट्स की जेब काटी जा रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश कपूर ने यह आरोप लगाते हुए पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला किया।
उन्होंने सवाल किया कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार जैसा कथित एजुकेशन मॉडल पंजाब में लागू करने के दावे मान सरकार ने किए थे। अब स्कूलों में नए दाखिलों के दौरान पेरेंट्स के साथ कई तरह से लूट जारी है। जबकि सूबे के एजुकेशन मंत्री तक खामोश बैठे हैं। कपूर ने रोष जताया कि लुधियाना वैस्ट हल्के में ही बीते दिनों एक बुक शॉप पर नए कोर्स के नाम पर पेरेंट्स से मनमाने तरीके से पैसे वसूलने पर विवाद हो गया था। जिला प्रशासन-सत्ताधारी विधायक इस मामले में आंखें मूंदे रहे, जिसके चलते एजुकेशन-माफिया के हौंसले बुलंद हैं। उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री भगवंत मान और एजुकेशन मंत्री हरजोत सिंह बैंस से जनहित में तत्काल गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करने की मांग की है।
————