watch-tv

करनाल : चोरों ने दिनदहाड़े वकील के घर लाखों के जेवरात, सामान पर कर दिया हाथ साफ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

काम पर गए थे दंपती, पड़ोसियों से पता चला चोरी हो गई

करनाल 17 जनवरी। यहां घरौंडा इलाके में रामलीला मैदान स्थित एक मकान में दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात हो गई। चोर यहां एक वकील के घर से लाखों रुपए के जेवरात और नकदी समेट ले गए।
जानाकारी के मुताबिक मकान मालिक देविंद्र सिंह को उनके पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खुला होने और सामान बिखरा होने की सूचना दी। मकान मालिक ने पुलिस से शिकायत की। मकान मालिक देविंद्र सिंह पेशे से वकील हैं और उनकी पत्नी जेबीटी टीचर हैं। दोनों रोजाना की तरह सुबह 9 बजे वे घर को ताला लगाकर निकले थे। दोपहर को पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि घर का मुख्य दरवाजा खुला है और सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है।
देविंद्र सिंह के मुताबिक चोर सोने का चेन सेट, दो सोने के झुमके, तीन सोने की अंगूठियां, एक चांदी का बर्तन सेट, दो स्मार्टवॉच, एक हेडफोन, एक मोबाइल फोन, करीब 30 हजार नकदी और अन्य घरेलू सामान समेट ले गए। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ की, ताकि कोई सुराग मिल सके। साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली । प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि चोरों ने सुबह के समय सुनसान इलाके का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया।
————-

Leave a Comment