अयोध्या से लाए श्री रामलला स्वरुप की प्रतिमा के साथ निकाली शोभायात्रा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी  10 April  : श्री मानव सेवा संघ के सदस्यों द्वारा शहर में श्री रामलला और हनुमान जी की प्रतिमा को लेकर एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शहर की परिक्रमा कराकर इसमें श्री रामलला का अयोध्या मंदिर वाले स्वरुप के शहरवासियों को साक्षात दर्शन किराए गए। इसमें महिला श्रद्धालुओं ने भी हाथों में श्री राम जी के उद्घोष के बीच भगवा झंडे लेकर हिस्सा लिया। मानव सेवा संघ के प्रबंधक भुवनेश चौहान ने बताया कि शोभायात्रा की शुरुआत टेकू कालोनी में उनके निवास से हुई। इसमें बड़े बड़े वाहनों में श्री राम व हनुमान जी प्रतिमाएं सजाकर फूलों के हारों के बीच ढ़ोल नगाड़े व राम भजन बजाए गए। शक्तिनगर व कॉलेज रोड से होते हुए श्री रामतलाई, बस स्टैंड पर शोभायात्रा का समापन हुआ जहां सैंकड़ों श्रद्धालु और जुड़ गए। इसी सेवा संघ के द्वारा श्री राम तलाई पर श्री हनुमान जी प्रतिमा भी भेंट की गई जिसकी दूसरी वर्षगांठ मनाई गई। दोनों प्रतिमाएं हर मंगलवार दर्शनों के लिए रामतलाई पर लाई जाती रहेंगी। इस दौरान मानव सेवा संघ के राजेश मधवाल, नितिन जैन, रवि भारद्वाज, मलाय ओटा, जतिंदर चढ्डा, अमित, मुनीष ठाकुर, अंकित, रजनीश, नवल किशोर बंदल, नित्या श्रीवास्तव व श्रीमती मनदीप मोना सैनी भी मौजूद थे।

 

 

 

फोटो सहित : शहर में निकाली गई शोभायात्रा का

Leave a Comment