watch-tv

मेन मार्किट में एक बिजली की दुकान में लगी आग,लोगों ने खुद ही बाल्टीयों से रेत डालकर आग को लिया बुझा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर 17 Jan : वीरवार दुपिहर करीब डेढ़ बजे मेन मार्किट में एक बिजली की दुकान में आग लगी। जिसे लोगों ने खुद ही बाल्टीयों से रेत डालकर बुझा लिया। मामले के सबंध मे जानकारी देते हुए दीपक इलेक्ट्रीकल के मालिक दीपक ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठा काम कर रहा था तो अचानक से धुंआ निकलने लगा। जिसे देख वह दुकान से बाहर निकल गया और लोगों कि मदद से पहले दुकान की लाइट काटी और लोगों की मदद से बाल्टीयों में रेत भरकर तारों पर डाली और करीब आधे घंटे में पूर्ण तौर पर आग पर काबू पा लिया गया था। दुकान मालिक दीपक ने बताया की दुकान मे पड़ा हजारों रूपये का बिजली का सामान जल गया है। जिसके चलते उसे काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया की दमकल विभाग को जानकारी नही दी गई थी बल्कि लोगों ने खुद ही रेत से आग बुझा दी थी।

Leave a Comment